Vistaar NEWS

MP News: मुस्कान रघुवंशी माउंट कोजिअस्को फतह करने वाली सबसे कम उम्र की पर्वतारोही बनीं, सीएम ने प्रोत्साहन राशि का ऐलान किया

Announcement of incentive amount of Rs 4 lakh to Muskan Raghuvanshi who conquered Mount Conjiasco

मुस्कान रघुवंशी (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव ने पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी को 4 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया है. मुस्कान ने माउंट कोंजिअस्को को फतह कर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. मुस्कान सबसे कम उम्र में माउंट कोंजिअस्को को फतह करने वाली महिला पर्वतारोही बन गई हैं. सीएम ने मुस्कान को बधाई देते हुए 4 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि देने का निर्देश दिया. इसके साथ सीएम ने कहा कि प्रदेश की यह बेटी नई सफलताएं हासिल करेगी.

अशोकनगर से हैं मुस्कान रघुवंशी

पर्वतारोही मुस्कान रघुवंशी अशोकनगर के महाना गांव की रहने वाली हैं. मुस्कान के पिता का नाम रामकृष्ण रघुवंशी है. मात्र 23 साल की उम्र में मुस्कान ने माउंट कोंजिअस्को पर चढ़ाई कर इतिहास रचा. मुस्कान अपने साहसिक कार्यों के लिए जानी जाती हैं. राजधानी भोपाल के रविंद्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय से बीपीएड(BPEd) की पढ़ाई कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: MP के पशुपालन मंत्री ने छात्राओं से साइकिल पर पूछा सवाल, वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने ली चुटकी

मुस्कान के खाते में हैं ये उपलब्धियां

अशोकनगर की रहने वाली मुस्कान ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल से यात्रा की थी. इससे ना केवल अपने शहर बल्कि प्रदेश का नाम रोशन किया. ऑस्ट्रेलिया में स्थित कोंजिअस्को की चढ़ाई की जिसकी ऊंचाई 2 हजार 228 मीटर है. माउंट कोंजिअस्को की चढ़ाई करने वाली सबसे कम उम्र की महिला पर्वतारोही बन गईं.

माउंट किलीमंजारो की तैयारी

माउंट कोंजिअस्को को फतह करने के बाद मुस्कान अब माउंट किलीमंजारो फतह करने की तैयारी में जुट गई हैं. ये अफ्रीका महाद्वीप का सबसे ऊंचा पर्वत है. ये तंजानिया में स्थित है जिसकी ऊंचाई 5,895 मीटर है.

Exit mobile version