MP News: हमेशा स्वच्छता में नंबर वन आने वाला इंदौर ने एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जहां जननायक क्रांतिकारी टंट्या मामा भील के जन्म दिवस पर कलाकारों ने उनकी एक आकृति बनाई. जो कि विश्व की सबसे बड़ी ब्लैक स्टोन से बनी ‘टंट्या मामा भील’ की आकृति है. जिसको अटल बिहारी वाजपेई परिसर में बनाया गया है.
15000 वर्ग स्क्वायर फीट की आकृति-
टंट्या मामा भील के जन्मदिन पर 15000 वर्ग स्क्वायर फीट में कलाकारों ने इस आकृति को बनाया है. विश्व की सबसे बड़ी इस आकृति को 6 कलाकारों ने मिलकर 2 दिन में बनाया है. कलाकारों ने टंट्या मामा भील की आकृति को तिरंगे के रंगों के साथ तैयार किया है. आपको बता दें कि मध्यप्रदेश में हुए आजादी के आंदोलन में टंट्या मामा भील का नाम सबसे ऊपर आता है. उन्होंने आदिवासी इलाकों में लोगों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया. आज भी मालवा-निमाड़ में लोग उन्हें जननायक के रूप में पूजते हैं. गौरतलब है कि उनका जन्म 26 जनवरी 1842 को आदिवासी परिवार में हुआ था. आजादी के आंदोलन में भाग लेते भक्त ही वो वीरगति को प्राप्त हो गए थे.