Vistaar NEWS

MP News: चुनावी अभियान के बीच प्रियदर्शिनी सिंधिया ने बच्चे के साथ खेला कैरम, बोलीं- “चीटिंग मत करो”

Priyadarshini Scindia

प्रियदर्शनी राजे सिंधिया बैसरवास में एक युवक के साथ कैरम बोर्ड खेलती नजर आई.

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी इस समय चुनाव के रंग में रंगी हुई नजर आ रही हैं. प्रियदर्शिनी सिंधिया लगातार डोर टू डोर एवं नुक्कड़ सभाएँ कर रही हैं. भाजपा ने गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को उम्मीदवार बनाया है. इसी कड़ी में सोमवार 21 अप्रेल को उन्होंने मुंगवाली क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया था. जहां उन्होंने महिलाओं से हाथ में मेंहदी लगावाई थी. प्रियदर्शनी ने हाथ में चुनावी अभियान का स्लोगन “सिंधिया दिल से” पर लिखवाया था. जबकि 23 अप्रेल मंगलवार को वह गांव मे युवा के साथ कैरम का खेलती हुई नजर आईं.

खेल के दौरान कहा-  “चीटिंग मत करो”

गुना प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी मंगलवार को अशोकनगर विधानसभा के ग्राम बैसरवास में अचानक वाहन रोककर एक युवा के साथ उसके घर पहुंच गई. वहां परिवार के साथ मुलाक़ात कर उन्होंने कैरम का खेल खेला. 30 मिनट तक यह रोमांचक खेल चला, जिसके बीच सिंधिया ने चहकते हुए युवा से कहा “चीटिंग मत करो”.

कविता सुन कर भावुक हुई प्रियदर्शनी

जनसम्पर्क दौरान प्रियदर्शिनी सिंधिया एक वृद्ध की कविता सुन कर भावुक हो गई. इस दौरान वह रुमाल से आंसू पोछती हुई नजर आई.

लगातार जनसंपर्क कर रही है प्रियदर्शिनी

बता दें कि इन दिनों प्रियदर्शिनी सिंधिया लगातार गाँव-गाँव में नुक्कड़ सभाएँ कर रहीं हैं. वह ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को एकत्रित कर उन्हें मोदी-सिंधिया की जोड़ी एवं विकास की योजनाओं के प्रति जागरूक कर रही है.

ये भी पढ़ें: लोकप्रिय भजन गायक अनूप जलोटा का बड़ा बयान, PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ को बताया ‘अवतार पुरुष’

डोर टू डोर संपर्क कर रहीं है प्रियदर्शनी

प्रियदर्शिनी राजे सिंधिया अपने अभियान के तहत डोर टू डोर संपर्क कर रही हैं. इस दौरान उन्होंने महिलाओं से कहा कि वोट करने वाले दिन पीछे ना रहें. पूरे चुनावी अभियान में उनका 134 नुक्कड़ बैठकें करने का टारगेट है.

MP में कब-कब होगी वोटिंग?

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें है. यहां पहले चरण (19 अप्रैल) में शहडोल, सीधी, बालाघाट, मंडला, जबलपुर और छिंदवाड़ा सीट पर वोटिंग हुई. वहीं, अब दूसरे चरण (26 अप्रैल) में टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, होशंगाबाद और रीवा में वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण (7 मई) में ग्वालियर, गुना, बैतूल, सागर, मुरैना, भिंड, विदिशा, भोपाल और राजगढ़ में वोटिंग होगी. जबकि चौथे चरण (13 मई) में इंदौर, उज्जैन, देवास, मंदसौर, धार, रतलाम, खरगोन और खंडवा में वोटिंग होगी.

Exit mobile version