MP News: शनिवार की देर रात मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर में डकैती की कोशिश की गई. उनके घर में नकाब पहनकर घुसे बदमाशों ने जीतू पटवारी के पूरे ऑफिस को खंगाल डाला. घर में घुसने से पहले बदमाशों ने बिजली बंद कर दी, जिससे उनके घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में नहीं आ पाए. देर रात तक बदमाश करीब ढाई घंटे तक घूमते रहे, इस दौरान तीन और घरों में भी घुसे. वहीं राजेंद्र नगर पुलिस मामले की जांच में जुटी गई है.
PCC चीफ जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश
जीतू पटवारी इन्दौर के राजेंद्र नगर में बिजलपुर इलाके में रहते हैं. उनके ऑफिस का काम संभालने वाले आशीष शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे के लगभग 5 से ज्यादा बदमाश जीतू पटवारी के घर में घुसे थे. बदमाशों ने पहले ऑफिस की बिजली बंद कर दी.
इसके बाद उन्होंने डार्ज और अन्य लॉकर तोड़ दिए. ऑफिस में मोबाइल और अन्य सामान रखा था. लेकिन बदमाश मोबाइल लेकर नहीं गए, ना ही किसी तरह का यहां से सामान उठाया.
इंदौर | मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, बिजली काटकर घर में घुसे बदमाश#MadhyaPrdesh #Indore #JituPatwari #Robbery pic.twitter.com/cZD1UVOKyC
— Vistaar News (@VistaarNews) September 7, 2025
ये भी पढ़े- MP News: PCC चीफ जीतू पटवारी के घर डकैती की कोशिश, बिजली काटकर घर में घुसे बदमाश
घर में घुसते दिखे बदमाश
जीतू पटवारी के यहां घर पर कैमरे लगे हैं. बदमाशों ने घर में घुसते समय बिजली काट दी थी. इस वजह से कैमरों में बदमाशों के फुटेज नहीं आ पाए.
