Vistaar NEWS

MP News: ‘गजवा-ए-हिंद या भगवा-ए-हिंद, जो होना है जल्दी हो जाना चाहिए’, निवाड़ी में बोले बाबा बागेश्वर

Baba Bageshwar gave the slogan of Bhagwa e Hind

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (फाइल फोटो)

MP News: पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के नेतृत्व में ‘हिंदू एकता यात्रा’ निकाली जा रही है. यात्रा का आज सातवां दिन है. बागेश्वर से शुरू हुई यह यात्रा ओरछा तक जाएगी. सातवें दिन निवाड़ी जिले के घुघसी गांव पहुंची. इस यात्रा में देश भर से हजारों लोग शामिल हो रहे हैं. इसी बीच बाबा बागेश्वर का एक बयान सामने आया है. इस बयान में बाबा बागेश्वर ने ‘भगवा-ए-हिंद’ का जिक्र किया.

‘1 करोड़ कट्टर हिंदू तो कोई उंगली नहीं उठा सकता’

बाबा बागेश्वर ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हम एक करोड़ कट्टर हिंदू बना दें तो एक हजार साल तक कोई सनातन धर्म पर उंगली नहीं उठा सकता. यह सीधी सी बात है. अगर कोई इसे समझ ले तो ठीक है, वरना आपकी बहन-बेटियों को लव जिहाद से कोई नहीं बचा सकता. चाहे वो अफसर हों, नेता हों, अभिनेता हों, खास हों या आम, आप अपनी पीढ़ी को लव जिहाद, लैंड जिहाद से नहीं बचा सकते.’

ये भी पढ़ें: मैक्सिकन नागरिक ने बेटे जॉर्ज के लिए लगाई न्याय की गुहार; 6 साल से जेल में बंद, 11 किलो ड्रग्स रखने का आरोप

‘हिंदू राष्ट्र का ध्वज फहराएंगे’

बाबा ने आगे कहा, ‘हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब महिलाएं नारायणी बनेंगी. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे. जब मंदिरों में बनी सभी मस्जिदें फिर से मंदिर में बदल जाएंगी. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब बच्चे-बूढ़े गीता और रामायण के शब्द बोलने लगेंगे. जब राम पर उंगली उठाने वाले की उंगली उसके मुंह में डाल दी जाएगी. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब धर्म विरोधी और लव जिहाद वाले लोग जहां भी उनकी बहन-बेटियां गुजरें, उन पर टेढ़ी नजर न डालें. हिंदू अपनी मंजिल पर तब पहुंचेंगे जब हिंदू हिंदुस्तान में हिंदू राष्ट्र का झंडा फहराएंगे.’

‘…भगवा-ए-हिंद जो भी हो जल्दी हो जाना चाहिए’

हिंदुओं से जागने की अपील करते हुए बाबा ने कहा, ‘जो होना है वो जल्दी होना चाहिए. हिंदू जागे या न जागे तो अच्छा है, लेकिन अगर वो जल्दी जाग जाए और इस्लामिक राष्ट्र बन जाए तो और भी अच्छा है. हम किसी भी हद तक जाने के मूड में हैं, चाहे वो गजवा-ए-हिंद हो या भगवा-ए-हिंद. हिंदू-मुस्लिम पर कौन बहस करेगा, ये होना चाहिए, वो होना चाहिए, जो होना है वो जल्दी होना चाहिए.

Exit mobile version