Vistaar NEWS

MP News: बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी; कट्टरपंथी ने कहा- बाबा बागेश्वर तुम्हारी उल्टी गिनती शुरू

Baba Bageshwar received death threat from Sikh fundamentalist

सिख कट्टरपंथी ने दी बाबा बागेश्वर को मिली जान से मारने की धमकी

MP News: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वेर धीरेंद्र कृष्ण ‘शास्त्री’ को जान से मारने की धमकी मिली है. कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने धमकी देते हुए कहा कि धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. उन्हें जान से मार देंगे. इसके साथ ही बाबा बागेश्वर को पंजाब में आने की चुनौती दी है.

बाबा बागेश्वर ने हरिहर मंदिर पर दिया था बयान

बाबा बागेश्वर ने हरिहर मंदिर को लेकर एक बयान दिया था. इसे सिख कट्टरपंथी परवाना ने अमृतसर स्थित हरमंदिर या गोल्डन मंदिर से जोड़ दिया है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बयान को लेकर कहा जा रहा है कि यह स्वर्ण मंदिर के लिए नहीं बल्कि कल्की मंदिर (संभल धाम) के लिए था.

परवाना ने बाबा बागेश्वर को दी चुनौती

पंजाब के कपूरथला के कादराबाद गांव में 26 से 30 नवंबर तक 5 दिन का समागम था. इस समागम के मंच से बरजिंदर परवाना ने धीरेंद्र शास्त्री को धमकी दी थी. इसका वीडियो सामने आया है. कट्टरपंथी बरजिंदर परवाना ने कहा कि बागेश्वर धाम वाले साधु ने बयान दिया कि वह जो हरमंदिर है, वहां हम अपनी पूजा करेंगे. अभिषेक करेंगे और मंदिर बनाएंगे. मैं कहता हूं कि आओ, पर एक बात याद रखना, हमने इंदिरा गांधी को मारा. उसे अंदर पैर नहीं रखने दिया. बाबा नोट कर ले आज से उसकी उल्टी गिनती शुरू हो गई है. हरमंदिर साहिब तो दूर, बागेश्वर वाला बाबा अमृतसर या पंजाब में आकर दिखाए.

ये भी पढ़ें: सीएम की इंग्लैंड-जर्मनी की यात्रा से मिले 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव, सेमीकंडक्टर क्षेत्र में होगा 25 हजार करोड़ का निवेश

राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए- शांडिल्य

विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने परवाना की धमकी का विरोध जताया है. शांडिल्य ने कहा ‘बरजिंदर को 48 घंटे में गिरफ्तार किया जाए. इस बारे में उन्होंने पंजाब और हरियाणा के DGP को शिकायत भी भेजी. शांडिल्य ने आरोप लगाया कि परवाना ने हिंदू-सिख भाईचारे को तोड़ने की साजिश की है.’  उन्होंने आगे कहा कि अगर पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो फिर वह इसको लेकर पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट जाएंगे. राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज होना चाहिए.

पहले भी मिल चुकी है धमकी

इस साल 12 अप्रैल को बाबा बागेश्वर एक बार धमकी मिल चुकी है. उत्तर प्रदेश के बरेली के एक मुस्लिम युवक ने सिर काटने की धमकी दी थी. ये धमकी सोशल मीडिया साइट फेसबुक से धमकी दी गई थी.

Exit mobile version