MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र जारी है. इस सत्र में लगातार विपक्ष जमकर प्रदर्शन कर रहा है. इस बीच सत्र के तीसरे दिन BAP विधानयक कमलेश्वर डोडियार सदन के बाहर नाराज होकर मौन धरने पर बैठ गए. वह कार्यवाही के दौरान विधानासभा में बोलने से रोकने पर नाराज हुए.
मौन धरने पर BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार
मध्य प्रदेश विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही खत्म हो चुकी है. इसके बाद भी BAP (भारतीय आदिवासी पार्टी) विधायक कमलेश्वर डोडियार का मौन धरना जारी है. सैलाना से विधायक कमलेश्वर डोडियार विधानासभा में बोलने से रोकने के आरोप लगाते हुए गांधी जी की प्रतिमा के नीचे मौन धरने पर बैठे थे.
जानें पूरा मामला
BAP विधायक कमलेश्वर डोडियार का आरोप है कुछ दिनों पहले सरकारी अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान वह अपनी पर्ची कटाकर इलाज कराने के लिए डॉक्टर के पास गए. अस्पताल में डॉक्टर और विधायक के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. इसके बाद उन्होंने एक डॉक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा था डॉक्टर ने उन्हें गालियां दी और अपमानित किया.
इससे नाराज होकर वह आदिवासी समाज के साथ आंदोलन करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही विधायक डोडियार और उनके समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि डॉक्टर को सस्पेंड नहीं किया गया था. इस मुद्दे को लेकर वह विधानसभा में अपनी बात रखने वाले थे, लेकिन उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया गया.
समर्थकों ने सरकार पर बोला हमला
विधायक कमलेश्वर डोडियार के मौन धरना प्रदर्शन को लेकर उनके साथी कार्यकर्ताओं ने कहा कि आदिवासी जनप्रतिनिधि की बात सुनी नहीं जा रही है, जिस कारण विधायक होने के बाद भी डोडियार को धरना देना पड़ रहा है. क्षेत्र में भी सरकारी अधिकारी आदिवासी समुदाय की अनदेखी कर रहे हैंं.
ये भी पढ़ें- MP News: क्या लाडली बहनों को अब हर महीने मिलेंगे 3000? विधानसभा से बड़ा अपडेट आया सामने