MP News: मध्य प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षाओं के लिए अब कुछ ही समय बचा है. छात्र अपना सिलेबस खत्म करने के साथ-साथ बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में भी जुटे हुए हैं. इस बीच 10वीं बोर्ड छात्रों के लिए बहुत जरूरी खबर सामने आई है. स्कूल शिक्षा विभाग ने परीक्षा सत्र 2024-2025 और 2025-2026 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू रखने का फैसला लिया है. यानी 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में से 5 विषय में पास होने वाले परीक्षार्थी भी पास माने जाएंगे.
10वीं बोर्ड छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना
मध्य प्रदेश के 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बेस्ट ऑफ फाइव योजना लागू रखने का फैसला लिया गया है. परीक्षा सत्र 2024-2025 और 2025-2026 में बेस्ट ऑफ फाइव योजना को लागू रहेगी. अप्रैल 2024 में स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अधिसूचना जारी कर इसे रद्द कर दिया था.
क्या है बेस्ट ऑफ फाइव योजना ?
बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत 10वीं बोर्ड परीक्षा में 6 विषयों में से 5 विषय में पास होने वाले परीक्षार्थी भी पास माने जाएंगे. MPBSE की ओर से 10वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 6 अनिवार्य विषयों की परीक्षा होती है. वैसे तो पास होने के लिए छात्रों को सभी 6 विषयों में न्यूनतम 33% मार्क्स के साथ पास होना जरूरी है. लेकिन बेस्ट ऑफ फाइव योजना के तहत छात्रों को पांच विषयों में न्यूनतम पासिंग मार्क्स (33%) लाने होंगे. यानी अगर कोई छात्र किसी एक विषय में कमजोर है, तो वह अन्य पांच विषयों में अच्छे अंक लाकर पास हो सकता है.
5वीं-8वीं के छात्र भी ध्यान दें
प्रदेश के 5वीं और 8वीं क्लास के छात्रों के लिए भी जरूरी खबर है. केंद्र सरकार ने इन दोनों क्लासेस के छात्रों के लिए नो डिटेंशन पॉलिसी को खत्म कर दिया है. यानी अब इन दोनों क्लास में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को बिना पास हुए अगले क्लास में प्रमोट नहीं किया जाएगा. छात्र अगले दो महीने में दोबारा परीक्षा देकर अगर पास होते हैं तो उन्हें प्रमोट किया जाएगा.