Vistaar NEWS

MP News: BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम पर ठगी, विधायकों से करता था वसूली, पुलिस ने आरोपी को कानपुर से पकड़ा

The thug tried to cheat in the name of Bharatiya Janata Party National President JP Nadda.

ठग ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम से ठगी का प्रयास किया.

MP News: ठग अब राजनीतिक पार्टियों के नाम पर ठगी का प्रयास कर रहे है. लगातार विधायक और कार्यकर्ताओं को इसका निशाना बनाया जा रहा है. ताजा मामला एमपी के बैतूल से सामने आया है. यहा ठग ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के नाम से ठगी का प्रयास किया गया है. ठगों के द्वारा बैतूल के आमला से विधायक योगेश पंडाग्रे को शिकार बनाने की कोशिश की गई है. उन्होंने इसकी शिकायत अब पुलिस से की. जिसके बाद आरोपी को पकड़ लिया गया है.

यह है पूरा मामला

आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने बताया कि उन्हें 4 तारीख को फोन आया था. जो एक बंदा अपने आप को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के कार्यालय का होना बता रहा था और कार्यक्रम के आयोजन के लिए सवा लाख की फंडिंग की बात कर रहा था.ऐसे ही उसने कई विधायकों को भी फोन किया. जिसके बाद आमला विधायक योगेश पंडाग्रे ने तत्काल उच्च स्तरीय तौर पर पार्टी को अवगत कराया.

ये भी पढे़ं: Rewa में तालाब में तब्दील हुआ सीएम राइज स्कूल, छात्रों से लेकर शिक्षक तक परेशान, कैसे अत्याधुनिक बनेंगे ये विद्यालय

अन्य विधायको को भी किया गया काल

वहीं पंडाग्रे ने यह भी बताया कि मुलताई विधायक को भी इस प्रकार का फोन आया था, हालांकि डॉक्टर योगेश पंडाग्रे ने बैतूल के सभी विधायकों को इस बात से अवगत करा दिया था कि किसी व्यक्ति का फोन आए तो और पैसे की मांग करें तो उसे पैसे ना दे ,फिलहाल अपने कारनामे की वजह से आरोपी युवक अब सलाखों के पीछे है. इसके बाद आमला विधायक ने पुलिस में शिकायत की शिकायत के बाद बैतूल पुलिस ने आरोपी नीरज को कानपुर से गिरफ्तार किया और उसे पर मामला दर्ज करते हुए उसे न्यायालय पेश किया.

Exit mobile version