Vistaar NEWS

MP News: बिलासपुर से अमृतसर के बीच चलेगी 05-05 ट्रिप स्पेशल ट्रेन, बीना-भोपाल और इटारसी से होकर गुजरेगी

symbolic picture

प्रतीकात्मक चित्र

MP News: रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्रीभार क्लियर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 08293/08294 बिलासपुर-अमृतसर-बिलासपुर द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है, जो भोपाल मण्डल के बीना, भोपाल, इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर गन्तव्य को जाएगी.

गाड़ी संख्या 08293 बिलासपुर-अमृतसर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक 25, 29 जून एवं 02, 06, 09 जुलाई को (05 ट्रिप) बिलासपुर स्टेशन से 13.30 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 04.55 बजे इटारसी, 06.45 बजे भोपाल, 09.55 बजे बीना पहुँच कर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 07.15 बजे अमृतसर स्टेशन पहुँचेगी.

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 08294 अमृतसर-बिलासपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस क्लोन स्पेशल ट्रेन दिनांक 27 जून, एवं 01, 04, 08, 11 जुलाई को (5 ट्रिप) अमृतसर स्टेशन से 20.10 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन 16.30 बजे बीना, 18.55 बजे भोपाल, 20.50 बजे इटारसी पहुंचकर, मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन 11.45 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुँचेगी.

ये भी पढ़ें: Smart City Jabalpur के विकास के तैयार हो रहे विजन डाक्यूमेंट, 28 जून तक सूची को सौपा जायेगा राज्य सरकार के पास

गाड़ी के हाल्ट- यह गाड़ी रास्ते में दोनों दिशाओं में भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, डोंगरगढ़, गोंदिया, भंडारा रोड, नागपुर, इटारसी, भोपाल, बीना, विरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा, निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ नगर, सहारनपुर, अंबाला, जालंधर शहर पर रुकेगी.

कोच कंपोजीशन- इस गाड़ी में 01 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 01 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 10 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी, 02 एसएलआर/डी सहित कुल 20 कोच रहेंगे. यात्री सुविधा का लाभ लेते हुए स्पेशल ट्रेन के ठहराव की विस्तृत जानकारी स्टेशन, रेल मदद 139 अथवा ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

Exit mobile version