Vistaar NEWS

MP News: प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 14 IAS अधिकारियों के तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

symbolic photo

प्रतीकात्मक फोटो

MP News: गुरुवार देर रात प्रदेश में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई. एमपी में 14 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए. इसमें आईएएस जेएन कंसोटिया को प्रशासन अकादमी का महानिदेशक और आईएएस विनोद कुमार को आदिम जाति अनुसंधान एवं विकास संस्थान का संचालक बनाया गया है. जबकि, रश्मि अरुण शामी को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के प्रमुख सचिव और आईएएस एम सेल्वेंद्रन कृषि विकास विभाग के सचिव पद की जिम्मेदारी मिली है.

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव ने प्रदेश के पहले तीन आवेदकों को भारतीय नागरिकता प्रमाण पत्र सौंपा, बोले- ‘ये मूल रूप से विदेशी नहीं, अखण्ड भारत के हिस्सा थे’

रीवा, नर्मदापुरम और ग्वालियर के कमिश्नर का तबादला

बता दें कि, प्रदेश सरकार ने ग्वालियर, रीवा व नर्मदापुरम के अफसरों का भी तबदला किया है. ग्वालियर कमिश्नर को जनसंपर्क विभाग का आयुक्त पदस्थ किया गया है. जबकि 2008 बैच के आईएएस श्रीकृष्ण गोपाल तिवारी को नर्मदापुरम व मनोज खत्री ग्वालियर संभाग के आयुक्त बनाया गया है. साथ ही शहडोल संभाग के आयुक्त बाबू सिंह जामोद को रीवा संभाग के आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है.

देखिए पूरी लिस्ट:

मध्य प्रदेश में 14 वरिष्ठ आईएएस अफसरों का तबादला हुआ है.
Exit mobile version