MP News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2047 तक भारत विश्व की आर्थिक महाशक्ति बनेगा. देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए तीन क्रांतियां जरूरी है. पहली हरित क्रांति, दूसरी औद्योगिक क्रांति और तीसरी पर्यटन क्रांति है. देश और मध्यप्रदेश में पर्यटन क्रांति को लाने में आईएटीओ की महत्वपूर्ण भूमिका होगी. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला आईएटीओ (IATO) के 39वें अधिवेशन के समापन समारोह को होटल ताज में संबोधित कर रहें थे. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए पर्यटन स्थलों का प्रचार प्रसार बहुत जरूरी है. आईएटीओ के सदस्य इस अधिवेशन के माध्यम से मध्यप्रदेश के पर्यटन को करीब से जानेंगे और पर्यटकों को इसकी जानकारी देंगे. इससे निकट भविष्य में मध्यप्रदेश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा होगा. उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने आईएटीओ के सदस्य टूर और ट्रैवल ऑपरेटर से विदेशी पर्यटकों के बीच मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थलों का प्रचार करने और मध्य प्रदेश आने के लिए प्रेरित करने का आग्रह भी किया.
संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भाव सिंह लोधी ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में एमपी पर्यटन की दृष्टि से देश में अग्रणी राज्य बनेगा. एमपी में पर्यटकों की संख्या बढ़ाने के आईएटीओ एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने आईएटीओ सदस्यों को मध्यप्रदेश की पर्यटन संबंधी विशेषताओं और पर्यटन सुविधाओं को विकसित करने के शासन के प्रयासों की जानकारी दी. मंत्री लोधी ने कहा कि कन्वेंशन के बाद सभी आईएटीओ सदस्यों को FAM टूर के माध्यम से मध्यप्रदेश का भ्रमण कराया जायेगा. सभी सदस्य मध्यप्रदेश के नैसर्गिक सौंदर्य, ऐतिहासिक विरासत और समृद्ध संस्कृति को करीब से जान पायेंगे. मंत्री लोधी ने सभी आईएटीओ सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में मध्यप्रदेश में आमंत्रित करने का आग्रह किया.
आईएटीओ अध्यक्ष राजीव मेहरा ने स्वागत उद्बोधन दिया. उन्होंने आईएटीओ सदस्यों की तरफ से मध्यप्रदेश में अधिक संख्या में पर्यटकों को लाने का भरोसा भी दिया. आईएटीओ अध्यक्ष राजीव मेहरा ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल और राज्यमंत्री लोधी को सम्मान स्वरूप भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भेंट की. आईएटीओ के एमपी चैप्टर के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया.
MP को बेस्ट प्रोमोशनल पब्लिकेशन बाय स्टेट अवार्ड
आईएटीओ ने पर्यटन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले राज्यों और संस्थाओं को सम्मानित किया. इसमें एमपी को बेस्ट प्रोमोशनल पब्लिकेशन बाय स्टेट अवार्ड से सम्मानित किया गया. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक सुश्री बिदिशा मुखर्जी ने ग्रहण किया.
कायर्क्रम के समापन अवसर पर प्रख्यात स्टैंड अप कॉमेडियम सुंगधा मिश्रा ने परफॉर्म किया और अपनी मिमिक्री स्टाइल से कॉन्फ्रेंस हॉल में मौजूद लोगों का मनोरंजन किया.
इस अवसर पर प्रबंध संचालक राज्य पर्यटन विकास निगम इलैयाराजा टी, आईएटीओ उपाध्यक्ष रवि गोसाई सहित आईएटीओ के सदस्य उपस्थित रहें.
ये भी पढे़ं: MP Weather Update: बरसात के साथ होगी सितंबर की शुरुआत, मौसम विभाग ने कई जिलों में जारी किया अलर्ट
रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म रन में शामिल हुए 500 सदस्य
अधिवेशन के तीसरे दिन की शुरुआत ‘रन फॉर रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म’ से हुई. वीआईपी रोड से शुरू हुई 5 किमी दौड़ को प्रबंध संचालक, पर्यटन विकास निगम इलैयाराज टी एवं टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक (एएमडी) बिदिशा मुखर्जी ने हरी झंडी दिखाई. देशभर से आए IATO के 500 से ज्यादा सदस्यों ने दौड़ में भाग लेकर पर्यावरण अनुकूल पर्यटन का संदेश दिया. दौड़ का समापन इंपीरियल सेगवे से होते हुए गौहर महल पर हुआ। इस दौरान उन्हें भोपाल के प्राकृतिक सौंदर्य और विरासत का मिश्रण देखने का मिला.
फैम टूर से मध्यप्रदेश भ्रमण करेंगे 350 सदस्य
मध्यप्रदेश के प्राकृतिक सौंदर्य, गौरवशाली इतिहास, वैभवशाली संस्कृति, विविध वन्यजीवन से दुनियाभर के पर्यटकों को अवगत कराने के लिए पोस्ट इवेंट फेम टूर संचालित किये जा रहे हैं. आईएटीओ के सदस्य को इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रीवा, पचमढ़ी, भोजपुर, भीमबेटका, सांची इत्यादि पर्यटन गंतव्यों में लें जाया जाकर पर्यटन स्थलों की विशेषताओं और पर्यटन सुविधाओं से अवगत कराया जायेगा. कुल 10 फैम टूर में 350 से अधिक आईएटीओ सदस्य शामिल हो रहे हैं.
एसोसिएशन्स को संयुक्त रूप से कार्य करने की आवश्यकता
अधिवेशन के अंतिम दिन के पहले सेशन में ‘पर्यटन और आतिथ्य उद्योग में तालमेल’ पर विचार-विमर्श हुआ. इस दौरान भारत में निजी क्षेत्र में पर्यटन और आतिथ्य उद्योग के शीर्ष निकाय का नेतृत्व करने वाले विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को संयुक्त क्षेत्रों की पहचान करके, सहयोग करने और नेटवर्किंग करने की आवश्यकता पर जोर दिया. इस सत्र में पद्मश्री अजीत बजाज, फेथ संस्था के वाइस चेयरमैन अमरेश तिवारी, आईएटीओ के अध्यक्ष राजीव मेहरा, TAAI की प्रेसिडेंट ज्योति मयाल ने अपने विचार रखे.