Vistaar NEWS

MP News: भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गणेश विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के दिए निर्देश

During the inspection, the Collector particularly stressed the need to ensure security arrangements, proper lighting, vehicle parking, barricading, and arrangements for divers.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किंग, बैरिकेटिंग, और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया.

MP News: गणेश विसर्जन के लिए तैयारियों की व्यवस्था देखने के लिए भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गणेश विसर्जन घाटों का निरीक्षण किया. उन्होंने विसर्जन स्थल पर सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था, समुचित लाइटिंग, वाहन पार्किंग, बैरिकेटिंग, और गोताखोरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने घाट पर रस्सियों और बैरिकेटिंग के माध्यम से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए.

ये भी पढ़ें: मूसलाधार बारिश के कारण तालाब में तेज रिसाव से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी, दमोह के आधा दर्जन ग्रामों में अलर्ट

कलेक्टर ने कहा कि विसर्जन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सभी संबंधित विभागों को सतर्क रहना होगा और हर प्रकार की आपातकालीन सेवाएं तत्पर होनी चाहिए.

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  हरेन्द्र नारायण एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे.

Exit mobile version