Vistaar NEWS

MP News: मोबाइल पर APK फाइल भेजकर ठगी करने का मामला, भोपाल पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Bhopal Crime Branch Police issued advisory regarding cyber fraud

भोपाल क्राइम ब्रांच ने जारी की एडवाइजरी

MP News: साइबर फ्रॉड को लेकर साइबर क्राइम पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. यह एडवाइजरी APK फाइल को लेकर जारी की है. इस एडवाइजरी में अज्ञात नंबर या किसी व्हाट्सएप ग्रुप में किसी नंबर से आमंत्रण को लेकर एडवाइजरी जारी की जारी की. पिछले कुछ समय से साइबर अपराधी किसी नंबर से व्हाट्सएप ग्रुप में शादी का इनविटेशन कार्ड भेजता है. इस ई-इनविटेशन कार्ड में APK फाइल होती है जो मोबाइल में इंस्टॉल करने पर मोबाइल हैक हो जाता है. साइबर अपराधी ठगी कर लेता है.

पुलिस की एडवाइजरी में क्या है?

“अज्ञात नंबर से या किसी व्हाटसअप ग्रुप में किसी नंबर से अगर आपको आमंत्रण संबंध में APK फाइल या पीएम आवास योजना संबंधी APK फाईल भेजी जाती है, तो सावधान हो जाएं. यह इनविटेशन कार्ड या पीएम आवास से संबंधित नहीं है. यह एक खतरनाक APK फाइल है. अगर आप इसे अपने मोबाइल में इंस्टॉल करते है, तो आपका मोबाइल हैक हो सकता है.”

ये भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने मशहूर IPS अफसर मनोज शर्मा से मुलाकात की, बोले- आप देश और प्रदेश के लिए प्रेरणास्त्रोत

“आप से निवेदन है कि व्हाट्अप ग्रुप अथाव लिंक के माध्यम से प्राप्त हो रही किसी भी प्रकार की APK फाईल इंस्ट्रॉल न करें, और होने वाले सायबर अपराध से बचे. साइबर क्राइम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल साइबर क्राइम के हेल्पलाइन नंबर 1930 या 9479990636 पर दे”

साइबर अपराधियों से कैसे बचें

फ्रॉडस्टर्स शादी के निमंत्रण के रूप में हानिकारक APK फाइलें भेज रहे हैं, जो आपके मोबाइल को खतरे में डाल सकते हैं. इस तरह की फाइल से बचने के लिए ये सावधानियां बरत सकते हैं

1. अनजान फाइलें डाउनलोड न करें
2. केवल आधिकारिक स्टोर (जैसे गूगल प्ले या एप्पल ऐप स्टोर) से ही ऐप डाउनलोड करें
3. मोबाइल में एंटी वायरस का उपयोग करें
4. एप इंस्टॉल करते समय मांगी जाने वाली परमिशन को सावधानी के साथ जांच करें
5. संदिग्ध लिंक पर क्लिक करने से बचें

Exit mobile version