Vistaar NEWS

MP News: वन विभाग ने फिर तैयार किया कॉडर रिव्यू प्रपोजल, IFS के 296 पद, इनमें से 108 खाली, कई अफसरों को दोहरी जिम्मेदारी

VALLABH BHAWAN BHOPAL (File Photo)

मंत्रालय वल्लभ भवन (फाइल फोटो)

MP News: अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक सुदीप सिंह जैव विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव हैं, लेकिन उन्हें समन्वय जैसा महत्वपूर्ण प्रभार भी दिया गया है. समीता राजौरा की मुख्य पदस्थापना ईको टूरिज्म बोर्ड में सीईओ के पद पर है, वे एपीसीसीएफ वन्यप्राणी की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं.

ये अकेले दो अधिकारी नहीं हैं जो दोहरे-तिहरे प्रभार संभाल रहे हैं. बल्कि फील्ड से लेकर वन मुख्यालय तक 50 से अधिक आईएफएस अतिरिक्त प्रभार लिए हुए हैं. इसका बड़ा कारण है कि एमपी कॉडर में कुल 296 पद हैं पर 188 ही भरे हैं। यानि 108 पद खाली हैं. उल्लेखनीय है कि हाल ही में केंद्रीय वन मंत्री भूपेन्द्र यादव ने सीएम नए प्रपोजल में ऐसा सेटअप से इस बात के लिए नाराजगी जताई थी कि बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में डेढ़ साल से कोई फील्ड डायरेक्टर नहीं है, जबकि यहां तीन साल में करीब 36 बाघों की मौत हो चुकी हैं. तब रविवार को दो घंटे में ही एफडी की पोस्टिंग हो गई थी.

काम-काज पर ऐसे पड़ रहा असर

खंडवा और रीवा सहित एक दर्जन जिलों के वर्किंग प्लान समय पर तैयार नहीं

सामाजिक वानिकी के अंतर्गत पौधों का समय पर रोपण नहीं

वन्यप्राणी पीसीसीएफ के पास वर्किंग प्लान का प्रभार है। इससे दोनों काम एक साथ नहीं हो पा रहे

शिकायत तथा सतर्कता शाखा में आने वाली शिकायतों के निराकरण में कमी

ऐसे तैयार किया गया नया सेटअप

पीसीसीएफ एपीसीसीएफ सीसीएफ सीएफ डीएफओ पीसीसीएफ के पांच पद यथावत, एपीसीसीएफ 25 से घटाकर 18 पद, सीसीएफ 51 से कम कर 40 पद, सीएफ 40 से कम कर 35 और डीएफओ के 59 से बढ़ाकर 95 पद किया गया है. इसी तरह का कॉडर रिव्यू प्रस्ताव 3 साल पहले केंद्र सरकार को भेजा गया था.

ये भी पढ़ें: प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की लिस्ट आने से पहले सचिव तैयार करेंगे जिलों की कुंडली, निष्क्रिय जिला अध्यक्ष हटाए जाएंगे

वन मुख्यालय में ये शाखाएं प्रभार में इन जिलों- वृत्तों में भी कमी

बालाघाट, बैतूल, भोपाल, छतरपुर, रीवा, ग्वालियर, दतिया, इंदौर, झाबुआ, सागर, जबलपुर, बड़वानी, शहडोल आदि.

अभी वन विभाग में इन पद पर पदस्थ अफसर

एपीसीसीएफ: कुल 25 पद हैं, इनमें अनुसंधान एवं विस्तार, वन्यजीव प्रबंध आयोजना, उत्पादन, वित्त एवं बजट, वन भूमि रिकॉर्ड, कार्य आयोजना मुख्यालय, जेएफएम एवं एफडीए, सतर्कता / शिकायत, समन्वय, निगरानी एवं मूल्यांकन, मानव संसाधन विकास, कार्य आयोजना क्षेत्रीय भोपाल, कार्य आयोजना क्षेत्रीय जबलपुर, संरक्षण मुख्यालय, वन्यजीव सुरक्षा मुख्यालय खाली हैं.

सीसीएफ: कुल पद 51, इनमें प्रशासन एक, अराजपत्रित प्रशासन दो, भू प्रबंध, समन्वय, उत्पादन, वित्त एवं बजट, भू अभिलेख, जेएफएम मनरेगा आदि .

कॉडर रिव्यू के लिए एक बार फिर से बना प्रस्ताव

तीन साल पहले वन विभाग ने कॉडर रिव्यू का प्रस्ताव सीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन मंजूरी नहीं मिली. अब फिर विभाग ने कॉडर रिव्यू का प्रस्ताव शासन को भेजा है. दो दि पहले प्रपोजल मुख्यमंत्री सचिवालय भेजा गया है। यहां से मंजूरी मिलने पर केंद्र सरकार को भेजा जाएगा. लघु वन उपज संघ में 7 पद रिक्त हैं. वन विकास निगम में 6 अपर प्रबंध संचालक कम हैं.

इस तरह होते हैं प्रमोशन

14 साल में डीएफओ से सीएफ 18 साल में सीएफ से सीसीएफ 25 साल में सीसीएफ से एपीसीसीएफ 30 साल में एपीसीसीएफ से पीसीसीएफ बनेंगे.

Exit mobile version