MP News: राजधानी भोपाल में वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में शनिवार की सुबह आग लग गई. जानकारी के मुताबिक आग गेट नंबर 1, 4, 5, व 6 वीं मंजिल पर लगी है, यहां पर धुआं उठते देखा गया. जैसे ही बिल्डिंग की खिड़की से धुआं उठता दिखा तो लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिसके तुरंत बाद आग लगने की सूचना नगर निगम के फायर कंट्रोल रूम को दी गई. फिलहाल 4 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन आग फैलती ही जा रही है. वहीं इस आग में कई दस्तावेज खाक होने की आशंका जताई जा रही है.
Bhopal Breaking: वल्लभ भवन में लगी आग इतनी भीषण थी की इसका धुआं दूर तक देखा जा सकता था.#Bhopal #Fire #VallabhBhavan #Breaking #ExclusiveVideo #VistaarNews pic.twitter.com/IGlfSxtukO
— Vistaar News (@VistaarNews) March 9, 2024
बता दें कि बीते कुछ दिन पहले भी वल्लभ भवन (Vallabh Bhavan) में आग लगने की घटना सामने आयी थी, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया था.
कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जलने की खबर
इस घटना में सूत्रों के मुताबिक,आग में कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों के जलने की खबर मिली है. दरअसल, बीते कुछ दिनों से देश-प्रदेश में आग लगने की घटनाएं लगातार हो रही हैं, किसी न किसी जिले से रोज भीषण आग लगने की खबरें सामने आती रहती हैं. पिछले दिनों ही श्योपुर जिले में निजी ट्रांसपोर्ट गोदाम में भीषण आग लगी थी, जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. वहीं आग लगने से दो लोडिंग वाहन जल गए थे.
ढ़ाई घंटे के बाद भी नही बुझ सकी आग, सेना ने संभाला मोर्चा
आग लगने की घटना पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. लिहाजा आग पर काबू पाने के लिए अब सेना ने मोर्चा संभाल लिया है. मौके पर सेना के 40 जवान पहुंच चुके है. और आग बुझाने की कोशिश लगातार जारी है.