Vistaar NEWS

MP News: राहुल गांधी को भोपाल कोर्ट ने भेजा समन, कार्तिकेय सिंह चौहान ने दर्ज कराया था केस, जानें क्या है पूरा मामला

mp_news

राहुल गांधी को समन जारी

MP News: कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को भोपाल न्यायिक मजिस्ट्रेट की ओर से समन भेजा गया है. समन के जरिए कोर्ट ने उन्हें 27 फरवरी को पेश होने के लिए कहा गया है. मामला 2018 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. राहुल ने केंद्रीय कृषि मंत्री और पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम पनामा पेपर में शामिल होने की बात कही थी. इसके बाद कार्तिकेय ने राहुल के खिलाफ केस दर्ज कराया था.

राहुल गांधी को समन जारी

भोपाल न्यायिक मजिस्ट्रेट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को समन जारी किया है. इस समन में कहा गया है कि उनके खिलाफ कार्तिकेय सिंह चौहान की ओर से धारा-138 के तहत केस दर्ज कराया गया है. ऐसे में उन्हें 27 फरवरी 2025 को कोर्ट में हाजिर होना होगा. यह समन 24 दिसंबर 2024 को जारी किया गया है.

2018 का है मामला

मामला 2018 मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा हुआ है. विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए राहुल गांधी MP के झाबुआ जिला आए थे. यहां एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि पनामा पेपर केस में पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान का नाम शामिल है.

राहुल ने क्या कहा था?

राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा था- ‘पनामा पेपर्स मामले में शिवराज सिंह चौहान के बेटे का नाम भी सामने आया है, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जबकि पाकिस्तान जैसे देश ने इसी मामले को लेकर अपने पूर्व प्रधानमंत्री (नवाज शरीफ) को दंडित कर जेल में डाल दिया.’

ये भी पढ़ें- Video: हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने फूड डिलीवरी बॉय से सांता क्लाज की ड्रेस उतरवाई, बोले- दीपावली पर भगवान राम का गेटअप लेते हो क्या?

कार्तिकेय ने दर्ज कराया था मानहानि का केस

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर कार्तिकेय बेहद नाराज हुए थे और उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अगर राहुल ने 48 घंटे में माफी नहीं मांगी तो वह उनके खिलाफ कठोरतम कानूनी कार्रवाई के लिए बाध्य हो जाएंगे. इसके बाद कार्तिकेय सिंह चौहान ने राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करा दिया था.

ये भी पढ़ें- 300 करोड़ की जमीन खरीदी मामले में फंसे महेंद्र गोयनका का EXCLUSIVE इंटरव्यू, कहा- मेरा कोई लेना-देना नहीं

राहुल गांधी ने दी थी सफाई

राहुल गांधी के इस बयान को लेकर मचे बवाल के बाद राहुल ने अपने बयान को लेकर सफाई भी दी थी. उन्होंने कहा था- ‘गफलत में ‘मामा जी’ का नाम ले लिया था. वे लगातार तीन राज्यों में दौरे कर रहे हैं और इसीलिए गफलत में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जगह मध्य प्रदेश के मामा (मुख्यमंत्री) का नाम ले गया.’


Exit mobile version