भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में 14 मार्च गुरुवार को मंत्रालय में बैठक मोहन सरकार कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई. बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए. बैठक खत्म होने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने प्रेस कॅान्फ्रेस करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय बताए.
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय कैबिनेट बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णयों की जानकारी दे रहे हैं #CabinetDecisionsMP https://t.co/ge0I9DMPjk
— Jansampark MP (@JansamparkMP) March 14, 2024
ये हैं महत्वपूर्ण निर्णय
– पीएम श्री धार्मिक योजना के तहत महाकाल और ओमकारेश्वर के बीच हेली और विमान सेवा शुरू की गई है, इसके अलावा अन्य अन्य धार्मिक क्षेत्र के लिए विस्तार किया जाएगा.
– मंत्री समूह की समिति बनाई गई आदिवासी अंचलों में कॉलेज की स्थिति और छात्रावास निगरानी करेंगे, अध्यक्ष विजय शाह, निर्मला भूरिया और दिलीप नागर सदस्य बनाए गए हैं.
– चित्रकूट प्राधिकरण आयोग बनाया जा रहा है, इसके लिए 20 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं.
– मुरैना में अंबाह में पुल बनाने की योजना थी, लंबे समय से प्रस्तावित थी, घड़ियाल योजना के चलते साल 2012 से चल रही थी, 157 करोड़ निर्माणकार्य लिए स्वीकृति किया गया है.
– केंद्र सरकार की रोपवे योजना के तहत उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल, रोप-वे एम्पायर चौक-सदर-कटंगा-रामपुर-साउथ एवेन्यू माल-ग्वारीघाट-नर्मदा मंदिर से नदी के पार गुरुद्वारा तक जाएगा, इसी तरह रोप-वे सिविक सेंटर-मालवीय चौक-लॉर्डगंज-बड़ा फुहारा से बल्देवबाग तक बनेगा.
– ट्राइबल इलाकों में पीएम न्याय योजना के तहत बिजली पहुंचाई जाएगी सोलर और अन्य व्यवस्था सरकार करेगी.
– विश्वविद्यालय सेवा के रिटायर्ड कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुसार पेंशन दी जाएगी.
– केन बेतवा लिंक परियोजना के तहत पहले 7 लाख हेक्टेयर पर सिंचाई होती थी, 35 लाख हेक्टेयर पर अभी सिंचाई हो रही है इससे, 6 लाख 364 हेक्टेयर और निवाड़ी, टीकमगढ़, पन्ना, शिवपुरी में 44 लाख लोगों को फायदा मिलेगा.