Vistaar NEWS

MP News: ऑनलाइन सट्टा खिलाते पुलिस ने सटोरियों को दबोचा, महादेव सट्टा ऐप के सरगनाओं के साथ है कनेक्शन

online betting app

राजधानी भोपाल की पुलिस को ऑनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है

Online Betting: आईपीएल क्रिकेट मैच के शुरू होने के बाद प्रदेश में सट्टे का ऑनलाइन कारोबार भी बहुत तेजी से बड़ा है. लगातार सटोरिए बड़ी मात्रा में लोगों को सट्टा खिला रहे हैं. राजधानी भोपाल की पुलिस को ऑनलाइन सट्टे के मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने सट्टा खिलाते हुए तीन सटोरियों को गिरफ्तार किया है, इसमें शहर के बड़े कारोबारी के बेटे के नाम भी शामिल है. आरोपियों के नाम दीप बजाज, अनिल लाल, और रितेश सुदानी,है इनके पिता कंस्ट्रक्शन और इलेक्ट्रॉनिक कारोबार में शामिल थे.

ये भी पढ़ें: अक्षय बम के नामांकन वापस लेने के बाद इंदौर हाई कोर्ट पहुंची कांग्रेस, कहा- ‘मोती सिंह पटेल हों कांग्रेस के उम्मीदवार’

महादेव सट्टा एप के सरगना गिरीश तालरेजा के संपर्क में थे बुकी

बता दें कि बुकी छत्तीसगढ़ के महादेव सत्ता अप की सरगनाओ में शामिल तालरेजा के संपर्क में थे. अब पुलिस ने कार्यवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस इस मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है, आरोपियों के पास से पुलिस ने लैपटॉप और मोबाइल भी बरामद किया है. अब पुलिस इसे आईपीएल क्रिकेट में सट्टे के व्यापार के संबंध में पूछताछ कर रही है. बता दें कि बुकी सट्टे की रकम को तलरेजा के पार्टनर जसपाल पाली के पास उतरते थे. वहीं पाली की गिरफ्तारी के लिए ईडी भी कर सर्चिंग रही है.

Exit mobile version