MP News: सोमवार यानी 16 दिसंबर की रात भोपाल के बैरासिया इलाके के सिरोंज रोड़ पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में तीन बाइक सवारों की मौत हो गए. पुलिस ने बताया कि तीनों बाइक पर सवार होकर निकले थे. सामने आ रही है कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई.
कार सवार मौके से फरार
हादसा इतना भीषण था कि बाइक को टक्कर मारने के बाद कार भी पलट गई. बताया जा रहा है कि कार के एयरबैग खुलने से सभी कार सवारों की जान बच गई. कार सवार मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पुलिस ने पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं.
ये भी पढ़ें: MP में कड़ाके की ठंड ने तोड़ा रिकॉर्ड; आज 24 जिलों में अलर्ट, छत्तीसगढ़ में चलेगी शीतलहर
तीनों मृतक सागोनी गांव के रहने वाले थे
नीरज पिता कल्याण सिंह केवट (16 साल) शुभम कुशवाह पिता प्रेम सिंह कुशवाह (18 साल) और मिथलेश कुशवाह (21 साल) तीनों ग्राम सागोनी गुनगा के रहने वाले थे. नीरज और शुभम गांव के स्कूल में एक साथ नौवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहे थे. मिथलेश मजदूरी करता था.