Vistaar NEWS

MP News: अपने ब्रांड के डुप्लीकेट सरिया के उपयोग पर कार्रवाई करेंगे उद्योगपति नवीन जिंदल, मेडिकल कॉलेज में डुप्लीकेट सरिया लगाने का कांग्रेस ने लगाया था आरोप

A case of installation of duplicate bars in the medical college being built in Budni has come to light.

बुदनी में बन रहे मेडिकल कालेज में डुप्लीकेट सरिया लगाने का मामला सामने आया है.

MP BAR Scam: नए बन रहे 10 मेडिकल कॉलेज सरिया घोटाले में मुख्यमंत्री द्वारा जॉंच के निर्देश के बाद अब भाजपा सांसद एवं उद्योगपति नवीन जिंदल की सरिया कंपनी भी बुधनी सहित दस से ज़्यादा मेडिकल कॉलेजों में जिंदल नाम से अमानक सरिया उपयोग करने को लेकर बड़ी कार्यवाई करने जा रहा हैं. सूत्रों के अनुसार बुधनी मेडिकल कॉलेज में 7000 टन से ज़्यादा सरिया जिंदल मार्का लगाकर जेपी कंस्ट्रक्शन ने निर्माण में उपयोग किया हैं. जबकि टेंडर में प्राइमरी सरिये का उपयोग करना अनिवार्य था. दस से ज़्यादा मेडिकल कॉलेज निर्माण में किए गए डुप्लीकेट सरिए का घोटाला और अधिकारियों द्वारा किये गये भ्रष्टाचार का खुलासा कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने कुछ दिन पूर्व सबूतों सहित उजागर किया था. देवास स्थित गणपति स्ट्रक्चर प्रा.लि. से ठेकेदार कंपनी जेपी कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड ने प्राइमरी जिंदल सरिया ख़रीदना दिखाकर बिना केमिकल कोटेड सेंकडंरी सरिया ख़रीद कर करोड़ों का घोटाला कर जीएसटी की चोरी भी की हैं.

मध्यप्रदेश में दस से ज़्यादा मेडिकल कॉलेज निर्माण में एमपीबीडीसी एंव पीडब्ल्यूडी द्वारा एप्रुड सरिया उपयोग नहीं कर करोड़ों का घोटाला किया गया हैं. कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव ने इस मामले को लेकर भाजपा सांसद एंव उद्योगपति नवीन जिंदल को ट्विट कर डुप्लीकेट जिंदल सरिये के संदर्भ में जानकारी दी थी. इसके पश्चात सांसद जिंदल ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कांग्रेस महासचिव से संपर्क कर समस्त जानकारी प्राप्त कर अब निर्माण करने वाली कंपनी जेपी कंस्ट्रक्शन प्रा. लिमिटेड एंव एमपीबीडीसी के भ्रष्ट अधिकारियों तथा जिंदल नाम से सेंकडरी सरिये को प्राइमरी बताकर सप्लाई करने वाली देवास की कंपनी गणपति स्ट्रक्चर प्रा. लिमिटेड के बारे में जानकारी लेकर इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही करने जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं: ‘अपराध नियंत्रण के लिए हमेशा अलर्ट पर रहे पुलिस’, अधिकारियों के साथ बैठक में CM मोहन यादव ने दिए निर्देश

4 जिन के बाद आएगी लीगल टीम

जिंदल की लीगल टीम 4 जून के बाद कार्यवाही करने के लिए इंदौर पहुँच रहीं हैं।इसके पश्चात दस से अधिक मेडिकल कॉलेजों के निर्माण में घटिया अमानक सरिया लगाने के घोटाले में नया मोड़ आ जायेगा। अनेक अधिकारियों पर भी गाज गिरने की प्रबल संभावना हैं।

नवीन जिंदल की हुई एंट्री

कांग्रेस महासचिव राकेश सिंह यादव का कहना हैं कि सांसद एंव उद्योगपति नवीन जिंदल की टीम कार्यवाही हेतु इंदौर आ रहीं हैं। उनकी चर्चा हो गई हैं। सूत्र बताते हैं कि देवास से सरिया सप्लाई करने वाली कंपनी एक भाजपा नेता के संरक्षण में संचालित हो रही हैं। लेकिन अब सांसद और उद्योगपति नवीन जिंदल की एंट्री से मामला गंभीर हो गया हैं।

Exit mobile version