Vistaar NEWS

MP Weather Update: थम रहा तेज बारिश का दौर, हो रही मानसून की विदाई

mp Weather Update

मध्य प्रदेश से अब मानसून की विदाई हो रही है.

MP Weather Update: प्रदेश से अब मानसून की विदाई हो रही है. यहां तेज बारिश का दौर अब थमने वाला है. रविवार को भोपाल, शिवपुरी इंदौर, उज्जैन, और रतलाम समेत कुल 10 जिलों में पानी गिरा  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बारिश कराने वाला सिस्टम कमजोर पड़ गया है. सोमवार को प्रदेश में इंदौर-भोपाल समेत 37 जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है. लेकिन तेज बारिश का अलर्ट नहीं है.

रविवार को हुई बारिश के बाद शिवपुरी जिले में खेतों में पानी भर गया. यहां कटी पड़ी फसल भी भीग गई. तेज बारिश के चलते शिवपुरी में बनें अटलसागर डैम के दो गेट तक खोलने पड़े. भोपाल के कोलार, कलियासोत, भदभदा और केरवा डैम का जलस्तर भी बढ़ा है. बाणगंगा, बरगी, इंदिरा सागर, तवा, ओंकारेश्वर, कलियासोत, केरवा, भदभदा समेत कुछ डैम ऐसे हैं, जिनके गेट इस सीजन में 6 से 10 बार खोलने पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: PSO अरुण सिंह भदौरिया ने दिलाई विधायक मधु वर्मा को नई जिंदगी, सीएम ने किया सम्मानित

सोमवार को यहां हो सकती है बारिश 

आज सोमवार को एमपी की राजधानी भोपाल समेत इंदौर, नर्मदापुरम, सागर, शाजापुर, उज्जैन, धार, रतलाम, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, बैतूल, पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, हरदा और देवास जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है. एमपी में सामान्य बारिश 37.3 इंच है, लेकिन इस सीजन में 43.9 इंच से ज्यादा पानी गिरा है. यानी अब तक प्रदेश में इस साल औसत से 18 फीसदी ज्यादा पानी गिर चुका है.

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक एमपी के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से में अभी भी चक्रवात बना हुआ है. अरब सागर में एक ट्रफ लाइन बनती दिख रही है. जो बिहार तक जा रही है. इसके एमपी के उत्तरी और पश्चिमी हिस्से से गुजरने के आसार हैं.

Exit mobile version