MP News: राजधानी भोपाल (Bhopal) में ठंड के मौसम ने मुसीबत बढ़ा दी है. धुंध और कोहरे की हल्की चादर के साथ एयर क्वालिटी इंडेक्स (Air Quality Index) बढ़ रहा है. बुधवार यानी 25 दिसंबर को शहर का AQI 328 दर्ज किया गया. बुधवार को दिल्ली का AQI 336 दर्ज किया गया था यानी भोपाल का AQI 8 अंक कम है.
शहर के अलग-अलग इलाकों का क्या है हाल
शहर के पर्यावरण परिसर में 214, टीटी नगर में 322, कलेक्ट्रेट में 328, बागसेवनिया में 238 और कसेरा बाजार में 281 AQI दर्ज किया है.
सागर का AQI 361 पहुंचा
प्रदेश के दूसरे शहरों का हाल भी सही नहीं है. सागर का AQI 361 दर्ज किया गया. देवास में 355, सिंगरौली में 317, ग्वालियर में 306 और इंदौर में 303 AQI दर्ज किया गया.
AQI क्यों बढ़ रहा है?
AQI बढ़ने की सबसे अहम वजह का वायु प्रदूषण होता है. हवा में कार्बन-डाइ-ऑक्साइड, सल्फर डाइ ऑक्साइड, डस्ट पार्टिकल की मात्रा बढ़ने से AQI बढ़ता है. ठंड के समय फॉग होता है जब ये प्रदूषण से मिल जाता है तो स्मॉग बन जाता है. इससे लोगों को बहुत परेशानियां होती हैं.
ये भी पढ़ें: Indore में अवैध गोशाला को हटाने पर विवाद, नगर निगम कर्मचारियों और बजरंग दल में मारपीट, 3 के खिलाफ FIR दर्ज
AQI बढ़ने से क्या समस्या होती है?
प्रदूषण और AQI का सीधा संबंध होता है. जब-जब प्रदूषण बढ़ता है तो AQI बढ़ता है. इसके बढ़ने से गले में खराश, आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत होती है. एक्सपर्ट कहते हैं कि जिन्हें गंभीर बीमारियां हैं वे सुबह धूप निकलने के बाद ही घर से निकलें. इसके अलावा मास्क लगाकर रखें.