Vistaar NEWS

MP Bypoll Result: बुधनी और विजयपुर सीट पर बीजेपी को बढ़त, सीएम मोहन यादव बोले- पार्टी पर जनता का भरोसा

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP Bypoll Result: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. इसके साथ ही मध्य प्रदेश की दो सीट बुधनी और विजयपुर सीट पर काउंटिंग हो रही है. शुरुआती रूझान आना शुरू हो गए हैं. जहां महाराष्ट्र में बीजेपी गठबंधन वाला महायुति गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन बढ़त बनाए हुए है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. सीएम ने कहा कि जनता का विश्वास बीजेपी के साथ है.

‘बीजेपी जनता का विश्वास जीतती हुई दिखाई दे रही है’

महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव इसके साथ ही उपचुनाव के सवाल पर सीएम ने कहा कि शुरुआती रूझान आए हैं. मुझे इस बात का संतोष है कि भारतीय जनता पार्टी अपनी आशाओं और अपेक्षाओं के अनुसार जनता का विश्वास एक बार फिर जीतने में सफल होती दिखाई दे रही है. चाहे महाराष्ट्र का चुनाव हो, झारखंड का चुनाव हो या बाकी उपचुनाव हों. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जनता पूरा विश्वास भाजपा पर व्यक्त कर रही है. मेरी अपनी ओर से बधाई.

ये भी पढ़ें: विजयपुर के बाद बुधनी में भी BJP प्रत्याशी आगे, रायपुर दक्षिण में भाजपा की बढ़त बरकरार

महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा मतगणना की स्थिति

शुरुआती रूझानों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति (बीजेपी गठबंधन) को 214 सीट पर बढ़त मिलती दिख रही है. वहीं महाविकास अघाड़ी(कांग्रेस गठबंधन) 54 सीट पर बढ़त है. महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीट हैं. झारखंड विधानसभा के मतगणना के शुरुआती परिणाम आने शुरू हो गए हैं. इसमें बीजेपी गठबंधन पिछड़ते हुए दिखाई दे रहा है. 29 सीटों पर बीजेपी गठबंधन आगे चल रहा है. वहीं झारखंड मुक्ति मोर्चा गठबंधन 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

बुधनी और विजयपुर में बीजेपी को बढ़त

मध्य प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव हुए. दोनों सीटों पर अब तक रूझानों में बीजेपी बढ़त बनाए हुए है. बुधनी से बीजेपी प्रत्याशी रमाकांत भार्गव और विजयपुर से बीजेपी उम्मीदवार रामनिवास रावत आगे चल रहे हैं.

Exit mobile version