Vistaar NEWS

MP News: मंत्री और डिप्टी CM के बाद फिसली BJP सांसद की जुबान, पाकिस्तानी आतंकियों को बताया अपना

faggan_singh_kulaste

BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते

MP News: मध्य प्रदेश में एक के बाद मंत्रियों के विवादित बयान सामने आ रहे हैं. राज्य सराकर में कैबिनेट मंत्री विजय शाह की टिप्पणी को लेकर देश भर में विरोध जारी है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का बयान सुर्खियों में आ गया. ये पूरा मामला चल ही रहा था कि इस बीच मंडला से BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते की जुबान फिसल गई. पूर्व केंद्रीय मंत्री ने पाकिस्तानी आतंकियों को अपना बता दिया.

BJP सांसद फग्गन सिंह की फिसली जुबान

BJP सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते डिंडौरी जिले के अमरपुर ब्लॉक में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. यहां उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय सेना के पराक्रम की सराहना करते हुए कहा- ‘भारत की सेना ने पाकिस्तान के हमारे आतंकवादियों लोगों को मुंह तोड़ जवाब दिया है.’

उनके इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. इस बयान के लेकर देश भर में चर्चाएं होने लगीं.

डिप्टी CM जगदीश देवड़ा का विवादित बयान

इससे पहले मध्य प्रदेश के डिप्टी CM जगदीश देवड़ा 16 मई को दिनभर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में रहे. उन्होंने कहा था-‘ ‘मन में बहुत क्रोध था, जो दृश्य हमने देखा. जो पर्यटक वहां घूमने गए थे, उन्हें चुन चुन कर, धर्म पूछ-पूछ कर महिलाओं को एक तरफ खड़ा करके उनके सामने गोली मार दी. बच्चों के सामने गोली मार दी. उस दिन से पूरे देश में बहुत तनाव था कि हमको बदला लेना है. जिन आतंकवादियों ने माताओं का सिंदूर मिटाने का काम किया और जिन्होंने आतंकियों को पाला उन्हें नेस्तेनाबूत करना है. यशस्वी प्रधानमंत्री जी को हम धन्यवाद देना चाहेंगे. पूरा देश, देश की सेना और देश का सैनिक उनके चरणों में नतमस्तक है. उनके चरणों में पूरा देश नतमस्तक है. उन्होंने जो जवाब दिया है उसके लिए उनकी जितनी सराहना की जाए कम है.’

ये भी पढ़ें- सेना के नतमस्तक होने वाले बयान पर जगदीश देवड़ा की सफाई, कहा- मेरी भावना को गलत तरीके से पेश किया जा रहा

विवादों में MP के मंत्री विजय शाह

वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह 12 मई से विवादों में घिरे हुए हैं. उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर कहा-‘ जिन्होंने हमारी बहनों के सिंदूर उजाड़े थे, मोदी जी ने उन लोगों को उन्हीं की बहन भेजकर उनकी ऐसी की तैसी करवाई. उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा था. मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते थे, इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि अगर तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करेगी.’

इस बयान के बाद देश भर में विजय शाह के खिलाफ विरोध हो रहा है. साथ ही उनके इस्तीफे की मांग हो रही है. इस मामले में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया. वहीं, HC के आदेश के खिलाफ विजय शाह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अगली सुनवाई 19 मई को होगी.

ये भी पढ़ें- विजय शाह मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 19 मई को होगी, मंत्री के खिलाफ देशद्रोह की याचिका भी दी गई

Exit mobile version