Vistaar NEWS

MP News: ‘मैं ही मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग…’, बोले खरगे तो बीजेपी बोली- ये हिंदू आस्था का अपमान

BJP expressed opposition to the statement of Mallikarjun Kharge

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर बीजेपी ने जताया विरोध

MP News: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान को लेकर सियासी पारा तेज हो गया है. दिल्ली के रामलीला मैदान में दिए बयान को लेकर बीजेपी ने विरोध जताया है. मध्य प्रदेश बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अशीष अग्रवाल ने खरगे के बयान पर कहा कि ये हिंदू देवी-देवता का अपमान है.

हिंदू आस्था का अपमान हुआ- आशीष अग्रवाल

सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने लिखा कि पहले भगवान राम का विरोध, अब भगवान शिव का मजाक. मंच से खरगे का बयान, हिंदू आस्था का अपमान. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के लिए अपशब्द बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे सनातनियों की आस्था के साथ खिलवाड़ करके अपना पद बचाने का प्रयास कर रहे हैं.

आखिर मल्लिकार्जुन खरगे क्या कहा था?

रविवार यानी 1 दिसंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में डोमा परिसंघ की रैली को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे संबोधित कर रहे थे. इस दौरान देश की 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का जिक्र करते हुए कहा कि मैं ह‍िंदू हूं, मेरा नाम है मल्लिकार्जुन खरगे, 12 पवित्र ज्योतिर्लिंग में से एक लिंग मैं हूं. मेरे पिता ने मेरा ऐसा नाम रखा है.

ये भी पढ़ें: महाकाल मंदिर में लड्डू वेंडिंग मशीन की शुरुआत, जानिए क्या है खासियत इस मशीन की?

इसी बयान को लेकर बीजेपी विरोध जता रही है. हिंदुओं और हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का आरोप लगा रही है.

आंध्र प्रदेश में है मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग

आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले के कृष्णा नदी के किनारे श्रीशैलम पर्वत मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग स्थित है. इसे दक्षिण का कैलाश भी कहा जाता है. महाभारत के अनुसार श्रीशैलम पर्वत पर भगवान शिव की पूजा करने से अश्वमेध यज्ञ करने का फल प्राप्त होता है.

Exit mobile version