CM Mohan Yadav: भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता के गोविंद मालू के अंतिम संस्कार में शामिल होने प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव पहुंचे. सीएम ने वहांं गोविंद मालू को श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि मालू पार्टी के वरिष्ठ नेता वह बहुत होनहार व्यक्ति थे. उनकी कमी हमेशा खलेगी,
7 मई को PM के धार दौर पर साथ थे गोविंद
सीएम मोहन यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 7 मई को पीएम नरेंद्र मोदी के धार दौरे पर गोविंद मेरे साथ ही थे. उन्होंने धार दौरे में अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया था. वह मस्तमौला इंसान थे उनकी जिंदादिली हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगी. उनका असमय हमें छोड़कर जाना बहुत ही दुखद है.
खनिज विकास निगम के पूर्व उपाध्यक्ष, भाजपा के पूर्व प्रदेश मीडिया प्रभारी, वरिष्ठ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री गोविंद मालू जी के हृदयाघात से आकस्मिक निधन का समाचार अत्यंत दुखदायी है। आपका असमय जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है।
बाबा महाकाल से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों… pic.twitter.com/lKfR17Qhbm
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) May 9, 2024
8 मई को हुआ था गोविंद का निधन
बता दें कि बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता गोविंद मालू का 8 मई गुरुवार की रात आकस्मिक निधन हो गया.जानकारी में मुताबिक उनकी मौत कार्डियक अरेस्ट से हुई है. मालू का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10:30 बजे इंदौर शहर में स्थित उनके निज निवास 175-179 ग्रेटर बृजेश्वरी कॉलोनी पिपलियाहाना से रीजनल पार्क मुक्तिधाम में हुआ. उनके अंतिम संस्कार में सीएम मोहन यादव सहित कई बड़े नेता शामिल हुए.