Vistaar NEWS

Lok Sabha Election 2024: बीजेपी जारी कर सकती है प्रत्याशियों की पहली लिस्ट, एमपी की इन सीटों पर बदले जा सकते हैं कैंडिडेट

Chhattisgarh News

बीजेपी (फाइल फोटो)

Lok Sabha Election: आगामी दिनों में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सरगर्मियां तेज हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही चुनावी तारीखों का ऐलान संभव है. ऐसे में मध्य प्रदेश के प्रत्याशियों की सूची का ऐलान आज संभव माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी लोकसभा के मद्देनजर आज उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी. प्रत्याशियों के नामों को लेकर मध्य प्रदेश से दिल्ली तक चुनाव समिति बैठक कर मंथन कर चुकी है. ऐसे में मध्य प्रदेश समेत अन्य राज्यों के लिए प्रत्याशियों का ऐलान हो सकता है.

नए चेहरों को मिल सकता है मौका

जानकारी के अनुसार हाई कमान ने मध्य प्रदेश में नए चेहरों को उतारने को लेकर संकेत दिया है. पार्टी का मानना है कि तीन से अधिक बार चुनाव लड़ चुके सांसदों का भी टिकट कट सकता है. माना जा रहा है कि प्रदेश में युवाओं दलितों महिलाओं को साधने के लिहाज से बीजेपी रणनीति में बदलाव कर सकती है.

29 में 29 जीतने बीजेपी की तैयारी

मध्य प्रदेश में 29 लोकसभा सीटें हैं, जिनमें से 2019 में बीजेपी ने 28 सीटों पर जीत हासिल की थी, जिसके बाद बीजेपी का लक्ष्य 2024 में 29 में से 29 सीट जीतने का है, जिसके लिए बीजेपी हर पहलू पर काम कर रही है, और केंद्रीय नेतृत्व को यदि प्रदेश में नए चेहरे पर दांव लगाना पड़ा तो वो ये भी कर सकती है. इसके साथ 2024 चुनावों के जरिए पार्टी युवा कार्यकर्ताओं को बड़ा संदेश देना चाहती है जिसके लिए पार्टी ने नए चेहरों पर दांव लगाने का मन बनाया है.

ये भी पढ़े: लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटीं बीजेपी-कांग्रेस, एमपी में दोनों दलों के सामने चुनौतियां भी कई

इन सीटों पर बदले जा सकते हैं उम्मीदवार

सूत्रों ने बताया कि मध्य प्रदेश की बालाघाट, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुर और विदिशा सीट पर बीजेपी कैंडिडेट बदल सकती है. साथ ही माना जा रहा कि भोपाल सीट से साध्वी प्रज्ञा का नाम काटकर शिवराज चौहान को भोपाल से पार्टी चेहरा बना सकती है. हालांकि, शिवराज का नाम विदिशा से भी चल रहा है. वहीं विधानसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले नरोत्तम मिश्रा को भी पार्टी लोकसभा में उतारने की तैयारी में है. पर अभी तय नहीं है कि वो किस सीट से चुनाव लड़ेंगे.

नए चेहरे उतारने पर मंथन

सूत्रों के अनुसार बीजेपी इस चुनाव में 21 सीटों पर चेहरे बदल सकती है. माना जा रहा है कि बीजेपी युवाओं को इन सीटों पर मौका दे सकती है. वहीं देखना दिलचस्प होगा कि जो सांसद विधानसभा चुनावों में उतारे गए थे उनके स्थान पर क्या पार्टी नए उम्मीदवार लाएगी या फिर विधानसभा छोड़ एक बार फिर लोकसभा चुनावों में वहीं प्रत्याशी उतारे जाएंगे.

Exit mobile version