Vistaar NEWS

MP News: Indore में ड्रोन की मदद से पहुंचाया गया ब्लड, 25 KM की दूरी 16 मिनट में पूरी की

Blood was delivered through drone in Indore.

इंदौर में ड्रोन के जरिए ब्लड पहुंचाया गया.

MP News: समय के साथ बदलती तकनीक का इस्तेमाल लोगों की जान बचाने में भी तेजी से किया जा रहा है. इंदौर से 25 किलोमीटर दूर महू के हॉस्पिटल में भर्ती एक मरीज को ब्लड की आवश्यकता पड़ी तो इंदौर से ड्रोन के माध्यम से महज 16 मिनट में ब्लड भेज कर मरीज की जान बचा ली गई.

16 मिनट में पहुंचा ब्लड

सामान्य तौर पर इंदौर से महू तक एंबुलेंस से जाने पर लगभग 45 मिनट का समय लगता है, लेकिन ड्रोन के माध्यम से सिर्फ 16 मिनट में ब्लड भेजकर मरीज की जान बचा ली गई. कई बार एम्बुलेंस से जाने पर ट्रैफिक जाम की वजह से समय और अधिक भी लग जाता है, यही नहीं इसमें एंबुलेंस की अपेक्षा काफी कम लागत भी आई.

ये भी पढ़ें: BJP में नेता सरकारी उपक्रमों में चाह रहे पद, निगम-मंडल के लिए दावेदारों ने शुरू की वीडी शर्मा और हितानंद की गणेश परिक्रमा

ड्रोन के माध्यम से भेजी गई ब्लड की यूनिट्स

दरअसल, इंदौर में ड्रोन का इस्तेमाल पहली बार किया गया है. यह काम मेडिकेयर हॉस्पिटल की टीम द्वारा किया गया है, उन्होंने अपने हॉस्पिटल की छत से ड्रोन के माध्यम से ब्लड की यूनिट्स भेजी है. इस प्रोजेक्ट पर अस्पताल की टीम लंबे समय से काम कर रही थी.

ड्रोन ने 12:18 बजे मेडिकेयर हॉस्पिटल से उड़ान भरी थी जो 12:34 पर महू के मेवाड़ा मेडिकेयर हॉस्पिटल पहुंच गया. इंदौर से महू जाने में 16 मिनट का समय लगा, जबकि ड्रोन के महू से वापस इंदौर आने में 17 मिनट का समय लगा. अब इस तकनीक को आगे भी इस्तेमाल करने की बात कही जा रही है.

Exit mobile version