MP News: इंदौर में ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) से वाद-विवाद करना अब वाहन चालकों को महंगा पड़ेगा. ट्रैफिक पुलिस को बॉडी वॉर्न (Body Worn) कैमरा दिए गए हैं, जो वाद-विवाद करने वाले का पूरा वीडियो-ऑडियो सहित रिकॉर्ड करेगा. इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर कोई झूठा आरोप नहीं लगा सकेगा. वहीं इसका डर पुलिसकर्मियों को भी रहेगा क्योंकि यदि वो किसी से गलत तरीके से रुपये वसूलेंगे तो उनकी खुद की भी रिकॉर्डिंग हो जाएगी.
वाहन चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों को मिलेगा कैमरा
ट्रैफिक चेकिंग के दौरान इंदौर में वाहन चालकों का पुलिस से बहस और वाद-विवाद करना आम बात है. विवाद बढ़ने के बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर रुपये मांगने के आरोप लगा दिए जाते हैं. लेकिन अब ASI और उनसे ऊपर के अधिकारी जो सड़क पर वाहन चेकिंग में तैनात रहेंगे उन्हें ये कैमरा दिए जाएंगे. पुलिस अधिकारियों की माने तो ये कैमरा सिर्फ ट्रैफिक पुलिस को ही नहीं बल्कि थाने के पुलिसकर्मियों को भी मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बाबा महाकाल के दर्शन किए, मंदिर में ध्यान भी लगाया, बोले- मेरा जीवन धन्य हो गया
कैमरे की क्या खासियत होगी?
ये हाई रेजोल्यूशन नाइट विजन कैमरा है. फिलहाल 200 कैमरे दिए गए है. जिनमें मेमोरी कार्ड लगे हुए हैं. रिकॉर्डिंग सेव रहेगी. जल्द ही 100 और हाई टेक कैमरा मंगवाए जा रहे है. जिनसे लाइव स्ट्रीमिंग होगी. जिसे कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी लाइव देख सकेंगे.
इंदौर ट्रैफिक पुलिस लगातार तकनीकी रूप से अपडेट होती जा रही है. इंदौर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) से शहर के हर चौराहे पर नजर रखी जा रही है. अब पुलिसकर्मियों को ही कैमरा पहना दिया गया है. इसका फायदा पुलिस के साथ आम जनता को भी मिलेगा.