MP News: सागर के रविशंकर वार्ड में रक्षाबंधन से एक दिन पहले 17 वर्षीय इकलौते भाई की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. बहनों ने भाई को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार किया. मानसिक रूप से विकल भाई का ध्यान बहनें ही रखती थीं, जिससे यह दृश्य भावुक कर गया. रक्षाबंधन पर्व के एक दिन पहले ही बहनों के इकलौते भाई की मौत हो गई. मिली जानकारी के मुताबिक, 17 वर्षीय इकलौते भाई की मौत के बाद बहनों ने भाई को मुखाग्नि दी और अंतिम संस्कार की परंपराओं को निभाया.
नम आंखों से विदाई
रक्षाबंधन पर्व से एक दिन पहले भाई के यूं साथ छोड़ने से बहनें दुखी थीं, उन्होंने स्वयं ही अपने भाई को मुखाग्नि दी. श्मशान घाट पर इस दृश्य को जिसने देखा वह भावुक हो गया. भाई-बहन के प्रेम को देखकर सभी की आंखें भर आईं. जानकारी के मुताबिक, रविशंकर वार्ड निवासी पप्पू भल्ला के पुत्र राजू का निधन सुबह हो गया. उसका अंतिम संस्कार उसकी दो बहन माही और महक ने नरयावली नाका मुक्तिधाम में किया.
यह भी पढ़ें: 14 सीटों पर दबदबा, आदिवासी वोट बैंक पर अच्छी पकड़…चंपई सोरेन के BJP में शामिल होने से बिगड़ सकता है JMM का समीकरण!
मानसिक रूप से विकसित नहीं था भाई
बताया गया है कि मृतक राजू मानसिक रूप से विकसित नहीं था, बहनें ही उसका ध्यान रखतीं थीं. उसके निधन पर वे श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा में गई. साथ ही वहां सभी रीति रिवाज निभाते हुए अंतिम विदाई दी. भाई-बहन के इस दृश्य को देखकर सभी आंखें विकल थीं.