MP News: कैबिनेट मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने नरेला विधानसभा में छठ पूजा की तैयारियों का जायजा लिया. कैबिनेट मंत्री ने राजधानी भोपाल के अन्ना नगर के शाखा ग्राउंड पहुंचे. यहां उन्होंने सूर्य कुंडों का निरीक्षण किया. इसके साथ ही मौके पर मौजूद अधिकारियों को उचित व्यवस्था के निर्देश दिए. विश्वास सारंग ने कहा कि, उत्साह और उमंग के साथ छठ पूजा का त्योहार मनाया जाएगा.
कमलनाथ को अपमानित कर रही कांग्रेस- सारंग
प्रदेश की दो विधानसभा सीटों बुधनी और विजयपुर में उपचुनाव होने हैं. कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के प्रचार करने पर बोले, ‘कांग्रेस किसी को भी लेकर आ जाए, जीतेगी भाजपा ही. ये कमलनाथ के खिलाफ कांग्रेस का षड्यंत्र है. जब परिणाम आएंगे और हारेंगे. तब कांग्रेस कहेगी कि कमलनाथ गए थे इसलिए हार गए. ये कमलनाथ को अपमानित करने का एक षड्यंत्र है.
ये भी पढ़ें: देवास में युवक से मारपीट का मामला; मुस्लिम युवती को मंदिर ले गया था, भाइयों ने पीटा; पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
‘मामले में कमेटी बनाई गई है जांच जारी’
बांधवगढ़ में 10 हाथियों की मौत पर बोले, यह मामला जब संज्ञान में आया तभी हमारी सरकार एक्टिव हो गई थी. कमेटी बनाई गई है. जांच हो रही है. वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल की टीम भी पहुंची है. STFS की टीम भी मौजूद वन प्राणियों की संरक्षण हमारी प्राथमिकता है.
‘कांग्रेस के विधायक हमें ना सिखाएं क्या करना है’
कैबिनेट मंत्री ने कहा, ‘हमारे साधु-संतों का अपमान करना यह कांग्रेस का काम है. यही कर कांग्रेस में पद प्राप्त होता है. आरिफ मसूद जैसे कांग्रेस के विधायक हमें ना सिखाएं कि हमें क्या करना है गोवर्धन पूजा का विरोध सनातन का विरोध है.’