Vistaar NEWS

MP News: इंदौर से आष्टा जा रही कार कंटेनर से टकराई; हादसे में एक मौत, 5 घायल

car accident

इंदौर से आष्टा जा रही कार हुई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत

MP News: इंदौर से आष्टा जा रहे कार सवार एक छात्र की अलसुबह सड़क हादसे में मौत हो गई. हादसा लसूडिया थाना क्षेत्र के देवास नाका चौराहे पर उस समय हुआ. जब एक कंटेनर चौराहे से मुड़ रहा था. छात्रों की तेज रफ्तार कार कंटेनर के पिछले हिस्से में जा घुसी. दुर्घटना में कार में सवार पांच अन्य छात्र घायल हो गए. इनमें से दो की हालत नाजुक है. सभी का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है. लसूडिया पुलिस के अनुसार हादसा आज सुबह करीब 4.45 बजे देवास नाका चौराहे पर हुई थी. घटना की खबर लगते ही बीट 78 के जवान और टीआई तारेश सोनी मौके पर पहुंच थे. स्विफ्ट डिजायर कार एमपी04 सीएक्स 0578, कंटेनर एमएच40 सीटी 0589 के पीछे हिस्से में बुरी तरह फंसकर पिचकी हुई थी.

एक की मौत और दो हालत नाजुक

पुलिस के मुताबिक कार ड्रायवर धैर्य भारद्वाज जिसकी उम्र 21 साल थी. धैर्य की मौके पर ही मौत हो गई थी. बिहार के मुजफ्फरपुर का रहने वाला था. वहीं कार में सवार उसके साथी अभय वर्मा, श्रेयांश, रोहित, विनायक और मोहित घायल मिले. लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. वहीं, मृतक धैर्य का शव इंदौर के एमवाय अस्पताल भिजवाया गया. नोएडा के रहने वाला अभय वर्मा राजश्री अस्पताल और श्रेयांश कोकिला बेन अस्पताल में वैंटिलेटर पर हैं. दोनों की हालत नाजुक है. तीन अन्य छात्र रोहित, विनायक और मोहित का अलग-अलग अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ये भी पढ़ें: सोमवार को बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार; भस्म आरती के बाद बाबा को राजा की तरह सजाया गया

बाद में कार को कंटेनर के नीचे से निकालकर थाने पहुंचाया गया. आसपास के लोगों से पूछताछ में पता चला कि कंटेनर का ड्रायवर हादसे के बाद भाग गया था. ये सभी दोस्त के पास इंदौर आए थे, हादसे की सूचना पर पुलिस उसके बाद यहां पहुंची.

छात्र बिहार और यूपी के रहने वाले हैं

प्राथमिक जांच में पता चला कि सभी छात्र मूलत: दिल्ली, नोएडा और मुजफ्फरपुर के हैं. दिवाली के चलते सभी अपने घर गए थे और वहां से इंदौर में विजय नगर क्षेत्र में रहने वाले अपने दोस्त राज व अन्य दोस्तों से मिलने आए थे. आज सुबह इंदौर से आष्टा के लिए निकले थे कि दुर्घटना हो गई. सभी छात्र वैल्लोर यूनिवर्सिटी आष्टा में बीटेक चतुर्थ ईयर के छात्र हैं. ये किराए की कार से आए थे, यह कार विनायक और मोहित ने ली थी.

Exit mobile version