Vistaar NEWS

MP News: इंदौर में पटाखा जलाने से रोकने के मामले में 12 आरोपियों पर केस दर्ज, 4 आरोपी गिरफ्तार; सीएम बोले- सख्ती से निपटेंगे

Indore incident

इंदौर में पटाखा जलाने से रोकने पर विवाद

MP News: इंदौर में पटाखा चलाने की बात को लेकर हुए विवाद के बाद अभी तक स्थितियां सामान्य नहीं हुई हैं. जिस स्थान पर विवाद हुआ था, वहां अभी तक पुलिस बल तैनात है. यही नहीं उस स्थान की दुकानें अभी तक बंद हैं. हालांकि लोगों का जीवन सामान्य हो चुका है, पुलिस की गाड़ियां लगातार इलाके में पेट्रोलिंग कर रही हैं. इस मामले में पुलिस ने मारपीट, तोड़फोड़ के अलावा छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में दो महिलाओं समेत 12 से अधिक आरोपियों के खिलाफ 2 FIR दर्ज की गई है. 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी की तलाश की जा रही है.

इलाके में जन-जीवन सामान्य है- पुलिस

इस मामले में छत्रीपुरा पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत शानू शेख, सलमान, अयान और मुन्ना नेता के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. वहीं मारपीट और तोड़फोड़ की धाराओं में शानू शेख, अमान, अल्ताफ, फैजल, नानू, राजा, जावेद, नईम, अनीस, यास्मीन और आयशा के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है. इनमें से 4 को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. अन्य की तलाश की जा रही है. इस मामले को लेकर पुलिस कोई भी कोताही नहीं बरत रही है. वह भी लगातार क्षेत्र की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. डीसीपी ऋषिकेश मीना के मुताबिक इलाके की स्थिति सामान्य हो चुकी है. लोग अपनी रोजमर्रा का जीवन जी रहे हैं.

ये भी पढ़ें:  जीतू पटवारी ने सीएम को लिखी चिट्ठी, आवारा गोवंश को लेकर सरकार पर साधा निशाना; कहा- इससे होती हैं दुर्घटनाएं

कानून हाथ में लेना बर्दाश्त नहीं- सीएम

इंदौर की घटना का सीएम डॉ. मोहन यादव ने संज्ञान लेते हुआ कि सुशासन की व्यवस्था में पटाखे जलाने से रोकना अनुचित है. उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटेंगे. कोई भी व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेने का प्रयास नहीं कर सकता. यदि कोई अपने हाथ में कानून लेता है तो वो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज है, प्रदेश में सभी धर्मों का पूर्ण सम्मान है.

सीएम ने आगे कहा, ‘शासन की व्यवस्था प्रभावी होने पर कोई व्यक्ति कानून हाथ में नहीं ले सकता है. किसी को पटाखे जलाने से नहीं रोका जा सकता. ऐसे उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में इंदौर में उन लोगों को उसी स्थान पर पटाखे जलाने का अवसर दिया गया, जिन्हें पटाखे जलाने से रोका गया था. प्रत्येक नागरिक को अपने दायरे में रहकर सभी धर्मों की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

Exit mobile version