MP News: दिसंबर के महीने में इंदौर में मशहूर सिंगर दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होने वाला है. इसके लिए शहर और आसपास के चाहने में टिकट खरीदने को लेकर होड़ सी मची है. इसी टिकट को लेकर ठगी मामला सामने आया है. एक बदमाश ने कंसर्ट को लेकर सोशल मीडिया पर स्टोरी अपलोड की. इस स्टोरी को देखकर एक युवक ने बदमाश से टिकट के लिए कॉन्टेक्ट किया. 90 हजार रुपये दिए और युवक ठगी का शिकार हो गया.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश की तीन शानदार वर्ल्ड हेरिटेज साइट, एक की तस्वीर 200 रुपये के नोट में भी देखने को मिलती है
क्या है पूरा मामला?
इंदौर में दिसंबर के महीने में सिंगर दिलजीत दोसांझ का कंसर्ट होना है. इस कंसर्ट के टिकट कुछ ही समय में पूरे बिक गए. इसके बाद लोग ब्लैक मार्केट से टिकट खरीदने को भी तैयार हैं. ऐसे में एक युवक के साथ ठगी की वारदात सामने आई है. एक बदमाश ने सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर टिकट बेचने की जानकारी दी. जिसके बाद एक युवक बदमाश के झांसे में आ गया और टिकट खरीदने के लिए 90 हजार रुपए दे दिए.
युवक ने अपने और दोस्तों के लिए टिकट लेने के लिए क्यूआर कोड स्कैनर के जरिए ट्रांसफर किया. पैसे ट्रांसफर करने के बाद फरियादी ने आरोपी का सोशल मीडिया अकाउंट देखा तो वह उसे एक्टिव नहीं मिला और मोबाइल भी स्विच ऑफ आने लगा. इसके बाद युवक को अपने साथ हुई ठगी की वारदात का पता चला. युवक ने पूरे मामले की शिकायत इंदौर क्राइम ब्रांच में दर्ज कराई है. जिसके बाद इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.