Vistaar NEWS

MP News: छतरपुर की गर्भवती रानी को किया गया एयरलिफ्ट, एयर एम्बुलेंस सेवा से जच्चा-बच्चा सुरक्षित

bhopal news

एयर एम्बुलेंस

MP News:  मध्य प्रदेश की जनता को ‘पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा’ के जरिए इमरजेंसी में बहुत मदद मिल रही है. उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला ने बताया कि सरकार हर नागरिक को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है. एयर एंबुलेंस सेवा एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसके जरिए आपात स्थिति में समय से उचित इलाज मुहैया कराकर कई जिंदगियों का बचाव किया जा रहा है.

बचाई गई जच्चा-बच्चा की जान

इस कड़ी में छतरपुर के ग्राम खेरो की निवासी गर्भवती महिला रानी पटेरिया को एयर एम्बुलेंस सुविधा से आपात स्थिति में उन्नत स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराकर जच्चा- बच्चा का जीवन सुरक्षित किया गया. रानी पटेरिया को रविवार 10 नवंबर को जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती किया गया था.  उनकी स्थिति ‘फुल टर्म प्रेगनेंसी विद प्रिवियस एल एस सी एस’ के कारण हाई रिस्क श्रेणी में थी. डॉ. निधी खरे द्वारा सिजेरियन ऑपरेशन किया गया, लेकिन ऑपरेशन के बाद उन्हें पोस्ट पार्टम ब्लीडिंग की समस्या हो गई. स्त्री रोग विशेषज्ञ ने ब्लीडिंग रोकने के लिए आवश्यक उपचार किया और हिसटेक्टोमी की गई. महिला को 4 यूनिट ब्लड का ट्रांसफ्यूजन किया गया और लगातार ऑब्जर्वेशन में रखा गया.

निःशुल्क मिली सुविधा

ऑब्जर्वेशन के दौरान महिला को रुक-रुक कर ब्लीडिंग हो रही थी, लेकिन उसकी वाइटल्स स्थिर थीं.  स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्त्री रोग विशेषज्ञ ने सीएमएचओ डॉ. आर.पी. गुप्ता से विचार-विमर्श किया. जिला अस्पताल की टीम, सिविल सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ और सीएमएचओ द्वारा महिला को हायर सेंटर रेफर करने का निर्णय लिया गया. महिला आयुष्मान कार्ड धारक थी, इसलिए उसे आयुष्मान योजना के अंतर्गत चिरायू हॉस्पिटल, भोपाल में रेफर किया गया.

ये भी पढ़ें- MP News: 8वीं बार देश की क्लीनेस्ट सिटी बनने के लिए इंदौर तैयार! सड़क पर किया ये काम तो कटेगा 500 का चालान

चिरायू हॉस्पिटल में बेड उपलब्धता की पुष्टि के बाद kelsa.io पर एयर एम्बुलेंस की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया. सीएमएचओ और सिविल सर्जन की देखरेख में महिला को 108 एम्बुलेंस के माध्यम से खजुराहो एयरपोर्ट लाया गया और एयर एम्बुलेंस से भोपाल भेजा गया.भोपाल एयरपोर्ट पर महिला को 108 एम्बुलेंस द्वारा चिरायू हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां शाम 7:30 बजे महिला को भर्ती कर लिया गया. वर्तमान में, चिरायू हॉस्पिटल में महिला की स्थिति स्थिर और सामान्य है.

एयर लिफ्ट की सेवा

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा से प्रदेश में कहीं भी चिकित्सा आपात स्थिति उत्पन्न होने या चिन्हित विशेष प्रकार की चिकित्सा सुविधा या चिकित्सा विशेषज्ञों की आवश्यकता निर्मित होने पर कठिन भौगोलिक परिस्थिति में प्रदेश के दूरस्थ अंचलों तक पहुंचकर उन्नत आपातकालीन चिकित्सा द्वारा मरीजों की को स्थिर कर उच्च चिकित्सा केन्द्रों तक एयर लिफ्ट किए जाने की सेवा प्रदाय की जाती है.

ये भी पढ़ें- MP News: जनरल टिकट के लिए मिली लंबी लाइन से राहत, UTS ऐप की मदद से अक्टूबर में हुई बंपर बुकिंग

पीएम श्री एयर एम्बुलेंस सेवा सड़कों एवं औद्योगिक स्थलों में होने वाले हादसों, प्राकृतिक आपदा में गंभीर पीड़ित घायल व्यक्ति को त्वरित उपचार के लिए हवाई परिवहन सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. हृदय सम्बंधित अथवा अन्य विभिन्न गंभीर बीमारियों जिसमें रोगी/पीड़ित को तत्काल इलाज की आवश्यकता होने की स्थिति में मरीजों को अच्छे एवं उच्चतम चिकित्सा संस्थानों में त्वरित उपचार के लिये हवाई परिवहन सुविधा प्रदाय की जाती है.

पात्रता

सड़क एवं औद्योगिक दुर्घटना अथवा प्राकृतिक आपदा में पीड़ित को राज्य के अंदर एवं बाहर शासकीय अथवा निजी चिकित्सालय में निशुल्क परिवहन किया जाता है। आयुष्मान कार्डधारी के उपचार के लिये राज्य के अंदर एवं राज्य के बाहर सभी शासकीय एवं आयुष्मान सम्बद्ध अस्पतालों में उपचार हेतु निशुल्क परिवहन की व्यवस्था है। अन्य हितग्राही जो कि आयुष्मान कार्डधारी नहीं हैं, उनके उपचार के लिए राज्य के अंदर स्थित शासकीय अस्पतालों में निःशुल्क परिवहन जबकि राज्य के बाहर के किसी भी अस्पताल में अनुबंधित दर पर सशुल्क परिवहन सेवा उपलब्ध है।

Exit mobile version