Vistaar NEWS

MP News: सीएम मोहन यादव आज झारखंड के दुमका और देवघर में करेंगे प्रचार, पहले भी इन जगहों पर कर चुके हैं जनसभा

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: इस महीने दो राज्यों महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव हैं. इसके साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों की विधानसभा और लोकसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहे हैं. इन्हीं चुनावों को मद्देनजर रखते हुए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी के स्टार प्रचारक जमकर प्रचार कर रहे हैं. सीएम डॉ मोहन यादव भी लगातार झारखंड का दौरा कर रहे हैं.

सीएम झारखंड के दुमका और देवघर में करेंगे रैली

आज यानी 10 नवंबर को सीएम झारखंड दौरे पर रहेंगे. झारखंड के अलग-अलग जिलों की विधानसभा सीट पर प्रचार करेंगे. आज मुख्यमंत्री सबसे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से झारखंड के लिए रवाना होंगे. सुबह 10.55 बजे दुमका जिले के पोरयाहत विधानसभा के सरैयाहाट के चंपागढ़ मैदान में जनसभा करेंगे. इसके बाद सीएम दोपहर 12 बजे देवघर जिले के सारथ विधानसभा के फूलचुआ मैदान में प्रचार करेंगे.

दोपहर 1 बजे देवघर जिले के मोहनपुर के हटिया में जनसभा करेंगे. झारखंड में प्रचार करने के बाद सीएम दोपहर 3 बजे देवघर से ग्वालियर लौटेंगे. यहां से विजयपुर विधानसभा के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़ें: सीएम ने ‘लाडली बहना योजना’ की 18वीं किस्त जारी की, 1.29 करोड़ खातों में 1574 करोड़ ट्रांसफर किए गए

मुख्यमंत्री विजयपुर में करेंगे प्रचार

श्योपुर जिले की विजयपुर सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव होने वाले हैं. बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है. मुख्यमंत्री समेत कई बड़े नेताओं के लगातार दौरे हो रहे हैं. आज सीएम विजयपुर में सहभागिता कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके साथ ही विजयपुर से बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत के पक्ष में प्रचार करेंगे.

पहले भी झारखंड में चुनाव प्रचार कर चुके हैं मुख्यमंत्री

29 अप्रैल 2024: आमचुनाव के लिए झारखंड की राजधानी रांची में चुनाव प्रचार किया था

16 मई 2024: लोकसभा चुनाव के समय सीएम ने हजारीबाग और कोडरमा में रैली की थी.

23 सितंबर 2024: विधानसभा चुनाव के लिए गिरीडीह जिले की गांडेय और हजारीबाग जिले की बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन रैली की थी.

30 सितंबर 2024: झारखंड के दुमका में बीजेपी के लिए ‘परिवर्तन रैली’ में शामिल हुए थे.

28 अक्टूबर 2024: गोड्डा जिले के महगामा और पौड़ेयाहाट विधानसभा में जनसभा की थी

झारखंड में दो चरणों में हैं विधानसभा चुनाव

झारखंड में 81 विधानसभा सीट हैं. इस बार झाखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इस चरण में 43 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसमें 38 सीटों के लिए मतदान होंगे. 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.

Exit mobile version