MP News: सीएम डॉ मोहन यादव लगातार लोगों के बीच जाकर दिवाली मना रहे हैं. अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं. आज सीएम ने राजधानी भोपाल के आनंद आश्रम पहुंचे जहां उन्होंने वृद्ध जनों (सीनियर सिटीजन) के साथ दिवाली मनाई. सहभागिता मिलन समारोह के तहत सीएम ने वृद्धजनों से मुलाकात की. सीएम सभी को उपहार भेंट किए और आशीर्वाद भी लिया. फुलझड़ी के साथ सभी त्योहार मनाया.
हम लोग सामाजिक ताने-बाने में बंधे लोग- सीएम
मीडिया से बात करते सीएम ने कहा मृत्यु लोक में जन्म और मृत्यु के बीच में किसी का बस नहीं चलता है. आनंद बांटें आनंद से रहें और मुझे आनंद धाम में आने का मौका मिला है. मेरी ओर से फिर से दिवाली की शुभकामनाएं. हम सब सामाजिक ताने-बाने में बंधे हुए लोग हैं.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में दिखे दिवाली के अलग-अलग रंग; जबलपुर में 51 हजार दीयों से घाट रोशन, बाबा महाकाल का किया गया विशेष श्रृंगार
हमारा फर्ज बनता है कि एक दूसरे के साथ रहे दीपावली के अवसर पर बुजुर्गों का माता का सबका आशीर्वाद लेने आया था सेवा भारती हमेशा ऐसे कामों के लिए अपनी भूमिका निभाती आई है. समाज कल्याण विभाग के साथ योजना बनाई है कि साथ में मिलकर सभी धार्मिक जगह पर ऐसा न्यास बनाया जाएगा.
गोवर्धन पूजा पर बोले सीएम
सीएम बोले गोवर्धन पूजा धूमधाम से होगी. हमारे यहां तो ऐसे भी गोवर्धन की धरती है. भगवान कृष्ण ने संदीपनी आश्रम में आकर शिक्षा ग्रहण की और हम गोपालन को बढ़ाएंगे एक तरफ रूप 14 से दीपावली है सभी त्योहार हमें संस्कार देते हैं.