Vistaar NEWS

MP News: रांची में सीएम मोहन यादव ने जनसभा को किया संबोधित, बोले- ये चुनाव बेईमानी और ईमानदारी के बीच

CM Dr Mohan Yadav held a public meeting in Kanke, Ranchi

सीएम डॉ मोहन यादव ने रांची के कांके में जनसभा की

MP News: आज सीएम डॉ. मोहन यादव ने झारखंड की राजधानी रांची के कांके विधानसभा सीट में चुनाव प्रचार किया. कांके विधानसभा सीट से प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम के समर्थन में जनसभा की. सीएम ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि झारखंड का ये चुनाव ईमानदारी और बेईमानी के बीच है.

ये राजा-महाराजा का जमाना नहीं, लोकतंत्र है- सीएम

सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘एक तरफ ये कांग्रेस की पार्टी है, भूल से भी जितने नेता बनेंगे सोनिया गांधी के परिवार से ही बनेंगे. कितनी पीढ़ी हो गई. जब जवाहर लाल नेहरू गए 17 साल सरकार चलाई. फिर इंदिरा गांधी आ गईं, फिर उनके बेटे राजीव गांधी आ गए. राजीव गांधी गए तो सोनिया गांधी आ गईं. अरे राजा-महाराजा का जमाना है क्या? ये जनता अपने खून-पसीने की मेहनत करके वोट देती है.

ये भी पढ़ें:  कांग्रेस ने परिसीमन के लिए कमेटी बनाई, कार्यकर्ताओं को देगी प्रशिक्षण; भाजपा ने किया पलटवार

सीएम ने आगे कहा, ‘ये राजा-महाराजाओं का जमाना नहीं है. ये जनतंत्र है, लोकतंत्र है. लोकतंत्र में गरीब आदमी को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बनने का मौका मिलना चाहिए. हमारे चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह आपकी धरती के भगवान बिरसा मुंडा इन्होंने अपनी शहादत किस बात के लिए दी. शहादत इसलिए दी क्योंकि इस देश से अंग्रेजों को भगाओ और लोकतंत्र लाओ. देश का शासन, देश के लोग चलाएंगे.’

ये चुनाव ईमानदारी और बेईमानी- सीएम

विपक्ष पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा, ‘ये चुनाव ईमानदारी और बेईमानी के बीच का है. ये चुनाव भाजपा और कांग्रेस का नहीं है. ये चुनाव हेमंत सोरेन और भाजपा का नहीं है. ये चुनाव बेईमानी और ईमानदारी का है. एक तरफ बेईमान हैं और बेईमानी का नमूना आपको मालूम है. जो जेल की सजा काट करके आ रहे हैं. जेल में इस कारण से मुकदमे बन रहे हैं लेकिन इनकी हिम्मत देखो.

सीएम संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं तो इस बात को सोचता हूं तो डर जाता हूं. मैं भी अपनी सरकार का मुखिया हूं. सरकार का मुखिया ये करने लगेगा तो डूब मरना पड़ेगा. हम भगवान राम के देश में रहते हैं. ये प्रभु रामचंद्र के रामराज्य की कामना करने वाला लोकतंत्र है. हमारे संविधान के चित्रों में भी रामराज्य का सपना लिखा है. हमारे देवपुरुषों ने हमेशा अन्यायों से संघर्ष किया है.’

Exit mobile version