MP News: नवंबर महीने के आखिरी रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 116वें संस्करण को संबोधित किया. इस कार्यक्रम को सीएम डॉ. मोहन यादव ने मुंबई में सुना. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर दी.
आज मुंबई प्रवास के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “मन की बात” कार्यक्रम के 116वें संस्करण को अपने फिल्म जगत के मित्रों के साथ सपत्नीक सुना।
यह कार्यक्रम सुनकर सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है। इस विशेष अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मध्यप्रदेश की भी… pic.twitter.com/w6lBY7ZRzf
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 24, 2024
कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है- सीएम
सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर लिखा कि आज मुंबई प्रवास के दौरान यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के “मन की बात” कार्यक्रम के 116वें संस्करण को अपने फिल्म जगत के मित्रों के साथ सपत्नीक सुना.
यह कार्यक्रम सुनकर सदैव कुछ नया करने की प्रेरणा मिलती है. इस विशेष अवसर पर आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने मध्यप्रदेश की भी प्रशंसा की, जहां जनसामान्य ने सामूहिक प्रयासों से पर्यावरण संरक्षण के लिए शानदार कार्य किए हैं. यह निश्चित रूप से हम सभी के लिए गर्व और प्रेरणा का विषय है.
विदेश यात्रा के कार्यक्रम के दौरान सुना ‘मन की बात’ कार्यक्रम
सीएम डॉ. मोहन यादव 6 दिन की विदेश यात्रा पर आज मुंबई से रवाना होंगे. इंग्लैंड और जर्मनी की 6 दिनों की यात्रा पर सीएम रहेंगे. इस दौरान सीएम मुंबई में रुके और ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना. मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश में निवेश को आकर्षित करने के लिए दोनों देशों की यात्रा पर जा रहे हैं. दोनों देशों में सीएम उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे और अलग-अलग लोगों से मुलाकात करेंगे. यूनिवर्सिटी का दौरा करेंगे. भारतीय उच्चायोग के डिनर कार्यक्रम में भी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें: 24 से 30 नवंबर तक विदेश दौरे पर रहेंगे सीएम; निवेशकों से करेंगे चर्चा , जानिए पूरा मिनट-टू-मिनट प्रोग्राम
जानिए मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
पहला दिन: मुख्यमंत्री 24 नवंबर को मुंबई से लंदन के लिये रवाना होंगे और रात 8 बजे पहुंचेंगे.
दूसरा दिन: सीएम 25 नवंबर को वेस्टमिंस्टर स्थित ब्रिटिश संसद का दौरा करेंगे. इसके बाद किंग्स क्रॉस और पुनर्विकास स्थलों दौरा करेंगे. इसी दिन मुख्यमंत्री लंदन में ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ प्रवासी भारतीयों द्वारा आयोजित डिनर प्रोग्राम में शामिल होंगे. कार्यक्रम में लगभग 400 से अधिक प्रवासी भारतीय मौजूद रहेंगे.
तीसरा दिन: मुख्यमंत्री 26 नवंबर को ब्रेकफास्ट पर उद्योगपतियों और भारत के उच्चायुक्त विक्रम के. दोरईस्वामी से संवाद करेंगे. इसके साथ ही ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन एमपी’ के इंटरैक्टिव सेशन में लगभग 120 प्रतिभागियों से चर्चा करेंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंच ब्रेक के बाद राउण्ड टेबल मीटिंग्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल और ऑटो, एजुकेशन, रिन्युएबल एनर्जी और फूड प्रोसेसिंग सेक्टर्स में निवेश पर चर्चा करेंगे. इसके अलावा उद्योगतियों के साथ वन-टू-वन मीटिंग करेंगे.
चौथा दिन: 27 नवंबर को सीएम वारविक यूनिवर्सिटी का भ्रमण करेंगे. इसके बाद वारविक मैन्युफैक्चरिंग ग्रुप के डीन, फैकल्टी मेंबर्स और शोधार्थियों से संवाद करेंगे.
वारविक यूनिवर्सिटी का दौरा करने के बाद सीएम डॉ मोहन यादव बर्मिंघम हवाई अड्डे से जर्मनी के लिए रवाना होंगे. इंग्लैंड की 3 दिनों की यात्रा के बाद सीएम रात 8:20 बजे म्यूनिख पहुंचेंगे.
पांचवां दिन: मुख्यमंत्री 28 नवंबर की सुबह बवेरिया राज्य सरकार के नेताओं और म्यूनिख में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया से चर्चा करेंगे. इसके बाद सीएम SFC Energy का भ्रमण करेंगे. बेयरलोचर ग्रुप द्वारा आयोजित लंच में शामिल होंगे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटीज इन एमपी’ के इंटरैक्टिव सेशन में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम में कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया, सीआईआई(CII) और इन्वेस्ट इंडिया, इंडो-जर्मन चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे. इसमें लगभग 80 प्रतिनिधियों से मध्यप्रदेश में निवेश संबंधी चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें: वीडी शर्मा ने जीतू पटवारी के ‘जय संविधान’ वाले बयान पर किया पलटवार, बोले – हमने जीत का अंतर 7 हजार किया
सीएम डॉ. मोहन यादव इन्टरैक्टिव सेशन के बाद उद्योग प्रतिनिधियों से वन-टू-वन मीटिंग में भी निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. ‘फ्रेंड्स ऑफ एमपी’ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. जिसमें लगभग 100 प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री कौंसुल जनरल ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे.
छठवां दिन: 29 नवंबर को सीएम स्टुटगार्ट स्थित LAPP Group की फैक्ट्री का दौरा करेंगे. फैक्ट्री के अधिकारियों से निवेश संबंधी चर्चा करेंगे. उद्योग प्रतिनिधियों से ‘इन्वेस्टमेंट अपॉर्चुनिटिज इन मध्यप्रदेश’ विषय पर राउंडटेबल मीटिंग होगी. जिसमें लगभग 20 प्रतिनिधि शामिल होंगे. सीएम स्टुटगार्ट के स्टेट म्यूजियम ऑफ नेचुरल हिस्ट्री का भ्रमण भी करेंगे. यह म्यूजियम जर्मनी का एक प्रमुख प्राकृतिक ऐतिहासिक म्यूजियम है. जिसमें प्राचीन जीवाश्म और डायनासोर के अवशेषों का विशाल संग्रह है. म्यूजियम की स्थापना 1791 में हुई थी. इसमें 11 मिलियन से अधिक वस्तुएं संग्रहित है. यह जर्मनी का सबसे बड़ा म्यूजियम है.
स्टुटगार्ट म्यूजियम भ्रमण करने के बाद सीएम फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना होंगे. फ्रैंकफर्ट से रात 8 बजे नई दिल्ली के लिये रवाना होंगे.