Vistaar NEWS

MP News: सीएम ने ओंकार पर्वत पर बन रहे एकात्म धाम के कार्यों का जायजा लिया, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए

CM Dr. Mohan Yadav today inspected the ongoing construction work of Ekatma Dham

सीएम डॉ. मोहन यादव ने आज एकात्म धाम के निर्माणाधीन कार्यों का जायजा लिया

MP News: सीएम डॉ. मोहन यादव आज खंडवा जिले के दौरे पर रहे. खंडवा जिले में स्थित ओंकारेश्वर में सीएम ने एकात्म धाम के कार्यों का जायजा लिया. ओंकारेश्वर के एकात्म धाम पहुंचे जहां सीएम ने आदिगुरु शंकराचार्य की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित किया. इस अवसर पर पुस्तक “Ekatma Dham: A Journey of Oneness” एवं “अद्वैत जागरण युवा शिविर 2025” के कैलेण्डर लॉन्च भी किया.

इसके साथ ही आदिगुरु शंकराचार्य की शिक्षाओं और जीवन पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन कर प्रगतिरत एकात्म धाम के निर्माण कार्यों के संबंध में जानकारी प्राप्त की. पवित्र एकात्म धाम, मध्यप्रदेश का आध्यात्मिक केंद्र और धार्मिक पर्यटन हेतु विश्व के लिए विशिष्ट आकर्षण का केंद्र होगा.

ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी ने मोहन सरकार पर साधा निशाना; बोले- वल्लभ भवन की 5वीं मंजिल से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार हो रहा है

एकात्म धाम को लेकर की बैठक

ओंकारेश्वर में एकात्म धाम के कार्यों की प्रगति को लेकर सीएम ने साधु-संतों और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की. कार्यों की प्रगति को लेकर जानकारी ली. इसके साथ निर्माणाधीन कार्यों को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन भी किए

सीएम ने 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया. सोशल मीडिया एक्स (X) पर पोस्ट करते हुए सीएम ने लिखा कि आज खंडवा जिले में स्थित द्वादश ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग का दर्शन-पूजन कर प्रदेशवासियों की सुख, समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की. देवाधिदेव महादेव से यही प्रार्थना है कि अपने सभी भक्तों पर अविराम कृपा की वर्षा करते रहें.

Exit mobile version