Vistaar NEWS

MP News: कल दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे सीएम मोहन यादव; झारखंड में करेंगे प्रचार, छत्तीसगढ़ राज्योत्सव कार्यक्रम का करेंगे शुभारंभ

mp news

सीएम डॉ मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: सीएम डॉ मोहन यादव कल यानी 4 नवंबर को दो राज्यों के दौरे पर रहेंगे. जहां सीएम झारखंड में चुनाव प्रचार करेंगे वहीं पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रायपुर दक्षिण सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव में प्रचार करेंगे.

कैसा रहेगा मुख्यमंत्री का कार्यक्रम

सुबह 11.25 बजे सीएम डॉ मोहन यादव भोपाल से रांची के लिए रवाना होंगे. झारखंड की राजधानी रांची विधानसभा में प्रचार करेंगे. काके विधानसभा से प्रत्याशी डॉ. जीतू चरण राम के समर्थन में जनसभा करेंगे. इसके बाद सीएम रांची से रायपुर के लिए रवाना होंगे. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. शाम 4 बजे इस विधानसभा सीट पर होने वाले चुनाव को लेकर सामाजिक संगठनों के साथ बैठक करेंगे. बीजेपी ने इस सीट से अपना उम्मीदवार सुनील सोनी को बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी आकाश शर्मा को घोषित किया है.

ये भी पढ़ें: बांग्लादेश में 18 हिंदुओं के खिलाफ देशद्रोह के मुकदमे को लेकर इंदौर में प्रदर्शन, हिंदू जागरण मंच ने लगाए ‘बांग्लादेश मुर्दाबाद’ के नारे

छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे

शाम 6 बजे सीएम छत्तीसगढ़ के राज्योत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. नया रायपुर में होने वाले इस कार्यक्रम का सीएम डॉ मोहन यादव शुभारंभ करेंगे. इस कार्यक्रम में सीएम के अलावा छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और दूसरे नेता शामिल होंगे.

Exit mobile version