MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) बुधवार को राजधानी भोपाल के टीटी नगर स्टेडियम (TT Nagar Stadium) में खिलाड़ियों (Sportsman) के सम्मान समारोह में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में कुल 1,786 खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. इनमें से 1,041 खिलाड़ियों को खेल किट भी दी गई. 1 अप्रैल 2023 से अभी तक नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया. यह सम्मान खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धि को लेकर दिया गया.
हमारे खिलाड़ी प्रदेश के गौरव- सीएम
सीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी हृदयप्रदेश का गौरव हैं जो विश्व में भारत और मध्य प्रदेश की कीर्ति को सतत् नव शिखर पर स्थापित कर रहे हैं. मध्य प्रदेश ऐसी खेल प्रतिभाओं से समृद्ध रहे, खेलों से जुड़ी हर प्रकार की सुविधाएं खिलाड़ियों को अपने ही प्रदेश में उपलब्ध हों, यही प्रदेश सरकार का ध्येय है.
ये भी पढ़ें: कैलाश विजयवर्गीय का एक्सरसाइज करते हुए वीडियो आया सामने, बोले- ठंड में एक्सरसाइज करें, 12 महीने शरीर स्वस्थ रखें
‘दुनिया हमारी प्रशंसा कर रही है’
मु्ख्यमंत्री ने कहा कि खिलाड़ियों को अपने बलबूते उत्साह राशि दी गई है. खिलाड़ियों को हमारा खेल मंत्रालय भारत और देश से बाहर खेलने में मदद कर रहा है. हॉकी के खेल में हमारे मध्य प्रदेश के बच्चे भी भाग ले रहे हैं. एक ही नहीं कई विधा में प्रदेश के मूक-बधिर बच्चे एशियाड से लेकर ओलंपिक तक अपनी जगह बना रहे हैं. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिस तरीके कब वातावरण बना हुआ है दुनिया भर हमारे खेल की प्रशंसा कर रही है.
खिलाड़ियों के साथ सीएम ने ली सेल्फी
सीएम ने खिलाड़ियों के मुख्यमंत्री खिलाड़ियों के साथ सेल्फी ली. कहा कि हमारे साथ तो सभी सेल्फी लेते हैं. लेकिन आपके साथ मुझे सेल्फी लेने का मौका मिल रहा है. इसके बाद डॉ. मोहन यादव खिलाड़ियों के बीच पहुंचे और फोटो खिंचवाई.
ये भी पढ़ें: Rajgarh जिला अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन काट ले गए चोर, NICU वार्ड में भर्ती 11 बच्चे की जान जंबो सिलेंडर से बचाई गई
कार्यक्रम में ये भी मौजूद रहे
सीएम के अलावा मंच पर खेल मंत्री विश्वास सारंग, विधायक भगवान दास सबनानी, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी, जिला पंचायत अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष मोहन जाट, वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सनवर पटेल भी मौजूद रहे