Lok Sabha Election: प्रदेश में तीसरे चरण के मतदान खत्म हो गये है. अब मालवा निमाड़ में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग होगी. भाजपा-कांग्रेस के नेताओं प्रचार तेज कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शुक्रवार को देवास जिले की तीन विधानसभाओं में रोड शो किया. रोड शो कर सीएम ने भाजपा के पक्ष में वोट की अपील देने की जनता से अपील की. जिले की बागली से शंखनाद करते हुए सीएम ने हेलीकॉप्टर से पहुंचकर अपना रोड शो किया. इसके बाद सीएम कुल्फी चखते हुए भी नजर आए.
कांग्रेस में घोर निराशा का वातावरण
सीएम यादव ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होनें कहा कि हुए कहा कि ”कांग्रेस की छाती फटी जा रही है. कांग्रेस हमेशा छल और चालाकी करती है. निश्चित रूप से हमारे लोग सजग रहेंगे और कोई मौका नहीं देंगे. इसके साथ ही उन्होंने फिर से दावा किया कि इस बार 29 की 29 सीटें भाजपा जीतेगी.” कांग्रेस देश में घोर निराशा के वातावरण में है. उनके कार्यकर्ता, नेता, प्रत्याशी भाग रहे हैं. मप्र के मन में मोदी हैं, तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनेंगे. इस बार देश में इतिहास बनने वाला है, हर बूथ पर कमल खिलेगा.”
MP News : देवास में चुनाव प्रचार के दौरान सीएम डॉ.मोहन यादव का दिखा अलग अंदाज़, सीएम ने आम जनता के बीच कार्यकर्ताओं के साथ उठाया कुल्फी का लुत्फ@AnchorRitusing
#DewasNews #CMMohanYadav #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/HgVKJmrETc
— Vistaar News (@VistaarNews) May 10, 2024
मटका कुल्फी चखते नजर आए CM मोहन यादव
सीएम ने बागली में रोड शो की शुरुआत की. इसके बाद सीएम बागली से अपना रोड शो खत्म कर हाटपिपलिया में कार से पहुंचकर क्षेत्र के विभिन्न मार्गों व चौराहों पर रोड शो करते हुए नजर आए. वहीं, रात में देवास विधानसभा में मुख्यमंत्री यादव के रोड शो ने प्रवेश किया. इस दौरान सीएम देवास की मशहूर विशाल कुल्फी की दुकान पर पहुंचे और मटका कुल्फी का आनंद लेते नजर आए. रोड शो में मुख्यमंत्री के साथ देवास विधायक गायत्री राजे पवार, भाजपा प्रत्याशी महेन्द्र सिंह सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा मौजूद रहे.