MP News: आज सीएम डॉ. मोहन यादव झारखंड के देवघर में थे. जहां सीएम ने देवघर के मोहनपुर विधानसभा में हटिया में बीजेपी प्रत्याशी नारायण दास के समर्थन में जनसभा की. सीएम ने जनता को संबोधित करते हुए झारखंड सरकार निशाना साधा. मुख्यमंत्री ने कहा- ये अलीबाबा और इसके 40 चोर सब जेल जाएंगे.
रोटी, बेटी, माटी की पुकार,
झारखण्ड में भाजपा सरकार।झारखण्ड के देवघर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी श्री नारायण दास जी के समर्थन में मोहनपुर में आयोजित जनसभा को संबोधित किया। झामुमो-कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है और अब जनता ने इन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है।… pic.twitter.com/YqbHp1p6nl
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) November 10, 2024
जनता ने सबक सिखाने का मन बना लिया है- सीएम
चुनावी को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस के पाप का घड़ा भर चुका है और अब जनता ने इन्हें सबक सिखाने का मन बना लिया है. जनता-जनार्दन के उत्साह से यह बात स्पष्ट है कि विकास और सेवा को समर्पित भाजपा ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने जा रही है.
हम सब मिल कर इकठ्ठे रहेंगे तो ये अली बाबा (सोरेन) और इसके 40 चोर सब जेल जाएंगे…
– माननीय मुख्यमंत्री जी @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/IJBTvyNGPk
— Office of Dr. Mohan Yadav (@drmohanoffice51) November 10, 2024
‘अलीबाबा और इसके 40 चोर जेल जाएंगे’
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हमला करते हुए कहा कि मोदी जी भी कहते हैं कि सबका साथ, सबका विकास; सबका विश्वास, सबका प्रयास. जब हम सब मिलकर इकट्ठे रहेंगे तो हम सब मिल कर इकठ्ठे रहेंगे तो ये अली बाबा और इसके 40 चोर सब जेल जाएंगे. कोई छोड़ने वाला नहीं है. इस बार का चुनाव हमारा और आपका है.’
पहले भी झारखंड में चुनाव प्रचार कर चुके हैं मुख्यमंत्री
29 अप्रैल 2024: आमचुनाव के लिए झारखंड की राजधानी रांची में चुनाव प्रचार किया था
16 मई 2024: लोकसभा चुनाव के समय सीएम ने हजारीबाग और कोडरमा में रैली की थी.
23 सितंबर 2024: विधानसभा चुनाव के लिए गिरीडीह जिले की गांडेय और हजारीबाग जिले की बरकट्टा विधानसभा में परिवर्तन रैली की थी.
30 सितंबर 2024: झारखंड के दुमका में बीजेपी के लिए ‘परिवर्तन रैली’ में शामिल हुए थे.
28 अक्टूबर 2024: गोड्डा जिले के महगामा और पौड़ेयाहाट विधानसभा में जनसभा की थी
झारखंड में दो चरणों में हैं विधानसभा चुनाव
झारखंड में 81 विधानसभा सीट हैं. इस बार झाखंड में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 13 नवंबर को होगी. इस चरण में 43 सीटों पर मतदान होंगे. दूसरे चरण के लिए वोटिंग 20 नवंबर को होगी. इसमें 38 सीटों के लिए मतदान होंगे. 23 नवंबर को मतगणना की जाएगी.