MP News: मध्य प्रदेश में इन दिनों साइबर फ्रॉड के केस में इजाफा देखने को मिला है. हाल ही भोपाल पुलिस ने एक कारोबारी को डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने से बचाया है. इस बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव मंगलवार को राजधनी भोपाल स्थित स्टेट सायबर सेल पहुंचे. यहां उन्होंने साइबर अपराधों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने साइबर क्राइम को रोकने के लिए किए जा रहे प्रयासों की जानकारी ली. साथ ही प्रदेश के हर थाने में साइबर सेल का गठन कने का ऐलान किया.
भोपाल पुलिस की सराहना
हाल ही में भोपाल पुलिस ने अरेरा कॉलोनी निवासी विवेक ओबेरॉय को डिजिटल अरेस्ट का शिकार होने से बचा लिया. इस कार्रवाई को लेकर CM मोहन यादव ने साइबर पुलिस की कार्रवाई की तारीफ की. उन्होंने कहा- ‘मध्य प्रदेश में साइबर अपराध को रोकने के लिए पुलिस बहुत तेज से कम कर रही है. बीते दिनों दुबई के कारोबारी को 6 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट किया गया था. साइबर फ्रॉड की कोशिश की गई. हमारी पुलिस टीम ने तत्कालीन मौके पर जाकर पूछताछ की, वह हमारी असली पुलिस से आइडेंटिटी मांग रहे हिम्मत तो देखो. बाद में वह वीडियो कॉलिंग छोड़ भाग निकले.”
जनता से जागरूक रहने की अपील
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने प्रदेश की जनता से भी डिजिटल अरेस्ट के खिलाफ जागरूक रहने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी ने भी मन की बात में डिजिटल अरेस्ट को लेकर चर्चा की थी. आप लोग डिजिटल अरेस्ट को लेकर सावधान रहें. डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है. तत्काल पुलिस को सूचना करें पुलिस आपकी मदद करेगी.’
ये भी पढ़ें- मोहन कैबिनेट की बैठक खत्म, उद्योग नीति को मिली मंजूरी, गरीबों के आवास पर भी बड़ा फैसला
कारोबारी ओबरॉय से की बात
सीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में पहली यह घटना है जब डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में लाइव रेस्कयू किया गया हो. उन्होंने ने डिजिटल अरेस्ट का शिकार हुए दुबई के कारोबारी ओबरॉय से फोन पर बातचीत भी की. बता दें कि भोपाल निवासी और दुबई के कारोबारी विवेक ओबेरॉय को 6 घंटे के लिए डिजिटल अरेस्ट किया गया था.
ये भी पढ़ें- विजयपुर में उपचुनाव से पहले चली गोलियां, फायरिंग में कई आदिवासी घायल, चढ़ा सियासी पारा