Vistaar NEWS

MP News: दीवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन यादव ने की घोषणा

mp news

सीएम डॉ. मोहन यादव (फाइल फोटो)

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. धनतेरस से पहले ही उनके अकाउंट मे सैलरी क्रेडिट होने वाली है. इस बात की जानकारी खुद CM डॉ. मोहन यादव ने दी है. उन्होंने बताया कि शासकीय कर्मियों का वेतन दिवाली से पहले दे दिया जाएगा, जिससे उनकी दिवाली और भी ज्यादा खुशियों वाली हो.

इस दिन आ जाएगी सैलरी  

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की धनतेरस-दिवाली इस बार और भी खुशियों वाली होने वाली है. उनकी सैलरी 1 तारीख से पहले ही आ जाएगी. धनतेरस और दिवाली के त्योहार को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 28 अक्टूबर को कर्मियों के अकाउंट में सैलरी क्रेडिट करने का फैसला लिया है.

CM मोहन यादव ने दी जानकारी 

इस बारे में जानकारी देते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने बताया- ‘दीपावली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के सभी शासकीय सेवकों के 1 नवंबर को देय अक्टूबर माह का वेतन 28 अक्टूबर की स्थिति में आहरण करने हेतु संबंधित सभी विभागों को आदेशित किया है. समस्त शासकीय सेवकों को त्यौहार पूर्व वेतन भुगतान होने से निश्चित ही दीपोत्सव अधिक आनंददायक होगा, मेरी ओर से दीपावली पर्व की अग्रिम शुभकामनाएं.’

ये भी पढ़ें- MP By Election: बुधनी और विजयपुर उपचुनाव के लिए BJP ने घोषित किए प्रत्याशी, देखें लिस्ट

कब है धनतेरस और दिवाली?

हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल कार्तिक माह के त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 29 अक्टूबर को सुबह 10:32 बजे होगी. वहीं, इसका समापन 30 अक्टूबर को दोपहर 01:15 बजे होगा. ऐसे में धनतेरस 29 अक्टूबर 2024 को मनाई जाएगी. इसके अलावा इस साल दीपावली का त्योहार 31 अक्‍टूबर को मनाया जाएगा. 31 अक्‍टूबर की रात को ही लक्ष्‍मी पूजन, काली पूजन और निशिथ काल की पूजा होगी.

बता दें कि दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के बीच कंफ्यूजन है. हिंदू पंचांग के मुताबिक कार्तिक अमावस्या की शुरुआत 31 अक्‍टूबर को दोपहर 3. 52 बजे होगी, जिसका समापन 1 नवंबर की शाम 6.16 बजे होगा. ऐसे में अमावस्‍या तिथि 31 अक्‍टूबर की रात को विद्यमान रहेगी. यही कारण है कि इसी दिन दिवाली मनाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- अबू धाबी पहुंचे महाआर्यमन सिंधिया, हिंदू मंदिर में पूजा-अर्चना की; IPF के यूथ चैप्टर का करेंगे उद्घाटन

Exit mobile version