MP News: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में 5वें रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन हुआ. इस आयोजन में प्रदेश को 31,000 करोड़ के निवेश का ऑफर मिला है. इस निवेश के जरिए राज्य में बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार को मिलेगा. कॉन्क्लेव में CM मोहन ने 2690 करोड़ की 21 इकाइयों का वर्चुअल भूमि पूजन और लोकार्पण किया. साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी कीं.
रीवा रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM मोहन यादव की प्रमुख घोषणाएं
- सिंगरौली और कटनी में दो इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) का निर्माण किया जाएगा
- मल्टीमोडल लॉजिस्टिक पार्क भी निर्मित किया जाएगा
- रीवा संभाग के सिंगरौली, सीधी, मऊगंज और मैहर जिले में एमएसएमई विभाग के नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
- रीवा और सतना में वर्तमान स्थापित औद्योगिक क्षेत्रों के अलावा नवीन औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे
- औद्योगिक क्षेत्र उद्योगद्वीप बैढ़न में जल आपूर्ति हेतु 84 लाख रुपए की लागत से नयी योजना क्रियान्वित की जाएगी
- विंध्य क्षेत्र में पर्यटन के विकास के लिए देश और विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए विशेष टूर पैकेज एवं पर्यटन सर्किट बनाये जाएंगे
- संजय दुबरी नेशनल पार्क के आसपास अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटक सुविधाएं विकसित की जाएंगी
- विंध्य क्षेत्र में निजी निवेश के माध्यम से बेहतर होटल, रिसोर्ट तथा पर्यटन परियोजनाएं विकसित करने के लिए पर्यटन निवेश नीति में और अधिक आकर्षक प्रावधान जोड़े जाएंगे
प्रदेश की महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा
CM मोहन यादव ने कॉन्क्लेव में प्रदेश की महिलाओं के लिए भी बड़ी घोषणा की. उन्होंने घोषणा की कि प्रदेश की बहनों को इंडस्ट्री में काम करने पर 5000 रुपए हर महीने प्रोत्साहन राशि के रूप में दिए जाएंगे. इसके जरिए महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण और रोजगार में उनकी भागीदारी को बढ़ावा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- जबलपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा बढ़ाई गई; आरोपी की तलाश जारी