Vistaar NEWS

MP को मिल गई केन-बेतवा लिंक परियोजना की सौगात, CM मोहन ने कहा- दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन

mp_news

CM डॉ. मोहन यादव

MP News: पूर्व PM अटल बिहारी वाजपेई की 100वीं जयंती के मौके पर PM नरेंद्र मोदी ने आज मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात दी है. लंबे इंतजार के बाद केन-बेतवा लिंक परियोजना की आधारशिला रख दी गई है. छतरपुर जिले के खजुराहो में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में CM मोहन यादव ने कहा कि आज का दिन भारत ही नहीं दुनिया के लिए ऐतिहासिक दिन है.

केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास

PM नरेंद्र मोदी ने खजुराहो में केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया. इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए CM डॉ. मोहन यादव ने कई बातें कहीं. पढ़िए उनके भाषण की बड़ी बातें-

ये भी पढ़े- 22 साल पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया था MP के लिए ‘मेगा प्लान’, अब PM मोदी करेंगे शुरुआत, 44 लाख लोगों को मिलेगा फायदा

MP के 10 जिलों को मिलेगा लाभ

केन-बेतवा लिंक परियोजना से प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र और आसपास के 10 जिलों को लाभ मिलेगा. इनमें पन्ना, दमोह, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, सागर, रायसेन, विदिशा, शिवपुरी और दतिया जिले शामिल हैं.

परियोजना का उद्देश्य

यह परियोजना उन क्षेत्रों में जल संकट को दूर करने का लक्ष्य रखती है, जहां जल की कमी प्रमुख समस्या बन चुकी है. इससे कृषि क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा बढ़ाई जाएगी, जिससे किसानों को फसल उत्पादन में मदद मिलेगी. जल स्तर में सुधार और जल संचयन की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी.

Exit mobile version