Vistaar NEWS

गेहूं-धान खरीदी और अलग-अलग विभाग में करोड़ों के निवेश को मिली मंजूरी, पढ़ें CM मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

cm_mohan_cabinet

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक

MP News: मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक का आयोजन हुआ. इस मीटिंग में गेहूं और धान खरीदी को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. साथ ही जल सवंर्धन योजना के तहत अभियान, प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करोड़ों के निवेश पर सहमति बनी है. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीटिंग में हुए अहम फैसलों की जानकारी दी.

CM मोहन की कैबिनेट मीटिंग

कैबिनेट मीटिंग की शुरुआत से पहले कैबिनेट मंत्रियों को भगवान रामलला की प्रतिमा भेंट कर ‘Global Investors Summit-2025’ के सफल आयोजन के लिए बधाइयां दी गईं. इसके बाद कैबिनेट बैठक की शुरुआत हुई.

गेहूं-धान खरीदी पर फैसला

कैबिनेट मीटिंग में गेहूं और धान खरीदी को लेकर अहम फैसला लिया गया. प्रदेश सरकार ने किसानों से 2600 रुपए प्रति क्विंटल गेहूं खरीदने और धान के लिए 4 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि प्रति हेक्टेयर देने का फैसला लिया. मध्य प्रदेश में इस बार 15 मार्च से गेहूं खरीदी होगी जबकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मार्च तक चलेगी. 

अलग-अलग विभागों में निवेश सहमति

कैबिनेट बैठक में प्रदेश के अलग-अलग विभागों में करोड़ों के निवेश पर सहमति बनी है. GIS के जरिए इन विभागों में 30 लाख करोड़ से ज्यादा का इन्वेस्टमेंट हो रहा है. इसके जरिए करीब  21 लाख से ज्यादा रोजगार मिलने की संभावना है. जानें किस विभाग के लिए कितने निवेश पर सहमति बनी है-

ये भी पढ़ें- Indore से सामने आया हैरान करने वाला वीडियो, छेड़छाड़ के आरोप में 100 लोगों ने बिल्डिंग पर किया हमला, मामला दर्ज

कैबिनेट बैठक के अहम फैसले

Exit mobile version